चतरा: जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर लड़की के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग लड़की ने थाना में आवेदन देकर आरोपी अखिलेश कुमार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है.
आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि आरोपी अखिलेश कुमार शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ छह महीने से दुष्कर्म कर रहा था. उसने गिफ्ट के रूप में पीड़िता को मोबाइल भी दिया है. 25 मई 2020 को जब पीड़िता ने उसे शादी करने को कहा तो आरोपी ने शादी से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें-2 महीने स्कूल नहीं खुलेंगे तो पहाड़ नहीं टूट जाएगा: रमेश्वर उरांव
दिये गए आवेदन के आधार पर पुलिस पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है. आरोपी प्रेमी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपी फरार है. थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म मामले के आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.