चतरा: राजपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है. घटना की सूचना पर राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं, घटना को अंजाम देने वाले दुष्कर्मी समेत 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, गांव की 14 वर्षीय नाबालिक लड़की एक दूसरी महिला के साथ शौच के लिए गांव से सटे जंगल में गई थी. इसी दौरान पहले से जंगल में मौजूद गांव के ही एक युवक ने वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान बच्ची के शोर मचाने के बाद ग्रामीण एकत्रित हुए और आरोपी को पकड़ लिया. जिसके बाद मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. हालांकि, इस दौरान युवक मौके से भागने में सफल रहा. जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना राजपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुष्कर्मी समेत 2 युवकों को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- कार्यालय कक्ष की बत्ती गुल, मेन गेट पर बैठ प्रखंड प्रमुख काम करने को हुईं मजबूर
गिरफ्तार किए गए दूसरे युवक पर आरोप है कि उसका बच्ची को शौच के बहाने जंगल ले जाने वाली महिला के साथ प्रेम प्रसंग चलता है. वह महिला से मिलकर मिलने जंगल पहुंचा था. इसी दौरान उसके दोस्त ने नाबालिग युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया.