चतरा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कमात गांव निवासी शालिग्राम सिंह पिछले दो दिनों से लापता हैं. वो झारखंड पुलिस के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हैं. दरअसल उन्हें भूलने की बीमारी है, जिसके इलाज के लिए वो वेल्लोर गए थे. तमिलनाडु से इलाज कराने के बाद वो झारखंड लौट रहे थे. इसी क्रम में ट्रेन से आने के दौरान शालिग्राम सिंह रास्ते से लापता हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार इलाज कराने उनके बेटे अरविंद सिंह और बहू उन्हें लेकर तमिलनाडु के वेल्लौर गए थे. वहां से इलाज कराने के बाद वे लोग धनबाद-एलप्पी एक्सप्रेस से रांची लौट रहे थे. आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा स्टेशन के आसपास अहले सुबह परिजनों की आंख लग गई. आंख खुलने पर अपने पिता को न देख उनलोगों ने खोजबीन शुरू की.
ट्रेन में पूछताछ के दौरान अन्य यात्रियों ने परिजनों को बताया कि शालिग्राम सिंह नींद खुलने के बाद शौचालय गए थे. उसके बाद से वापस बोगी में नहीं लौटे. हालांकि कुछ यात्रियों ने उन्हें ट्रेन की गेट पर भी खड़ा देखा था. विजयवाड़ा और आसपास के सभी रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ और रेलवे के सहयोग से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बावजूद न तो अभी तक उनका कोई सुराग मिल सका, और न ही कोई जानकारी मिली. जिससे परिजन काफी परेशान हैं.
परिजन सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन करने में जुटे हुए हैं. आसपास के जिलों में भी परिजन खोज में जुटे हैं. परिजनों ने आमलोगों से मदद की अपील की है. मिलने पर स्थानीय पुलिस स्टेशन या परिजनों के मोबाइल नंबर 9304669946, 8210543748, 8292997200, 9525526817, 9470338342, 9431776511 पर सूचना देने की अपील की है.