चतरा: जिला के सदर थाना क्षेत्र के सिकिद गांव के समीप ट्रैक्टर पलटने से एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. मृतक की पहचान शहर के झुमड़ा मुहल्ला निवासी निरंजन राम के बेटे अंशु कुमार (16) के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक भगवान दास निवासी ननका भुईयां का बेटा सूरज भुईयां है. हादसे में घायल युवक सूरज का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: Road accident in Latehar: श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटने से हादसा, दो की मौत, 8 जख्मी
बालू लाने गया था युवक: जानकारी के अनुसार अंशु सुबह कुछ साथियों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर बालू लाने जोरी गया था. इस दौरान सिकिद गांव के पास ट्रैक्टर पलट गई, जिसमें अंशु ट्रैक्टर के नीचे दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि सूरज गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने सूरज को इलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल (Chatra Sadar Hospital) भेज दिया और घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दे दी.
जांच में जुटी पुलिस: सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक नशे में धूत था. जिसके कारण एक युवक ट्रैक्टर चला रहा था. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार है. सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.