चतरा: राज्य के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता चतरा दौरे के क्रम में स्थानीय समाहरणालय में आयोजित विकास योजनाओं की एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक की. इस मौके पर चतरा के विधायक सह राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि चतरा में 50 करोड़ की लागत से मेगा डेयरी प्रोजेक्ट खोला जाएगा.
बिछेगा सड़कों का जाल
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बताया कि चतरा शहर में भेड़ीफारम और डहुरी जलाशय से भी जलापूर्ति शुरू की जायेगी. चतरा के हॉर्टिकल्चर पार्क का भी जीर्णोद्धार होगा और सभी सड़कों की मरम्मती के अलावा कई नई सड़कों का जाल भी बिछाया जायेगा.
ये भी पढ़ें- खूंटी: अपराध पर अंकुश की तैयारी में पुलिस, एसपी ने की क्राइम मीटिंग
आला अधिकारी रहे मौजूद
जिला मुख्यालय में पहली बार अधिकारियों के साथ की गई बैठक में विकास योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता को लेकर मंत्री काफी सख्त दिखे. इस मौके पर चतरा उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह समेत जिले के सभी आला अधिकारियों की टीम मौजूद थे.