ETV Bharat / state

चतरा: बिजली कटौती के खिलाफ फूटा गुस्सा, दुकानें बंद रख व्यापारियों ने जताया विरोध - उग्र आंदोलन की चेतावनी

चतरा के हंटरगंज प्रखंड में अघोषित बिजली कटौती से सोमवार को दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा. कटौती के विरोध में नाराज दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. दुकानदारों का आरोप है कि अफसरों और कर्मचारियों की लापरवाही से उनके यहां कटौती हो रही है. दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू नहीं कि जाती तो उग्र आंदोलन करेंगे.

power cuts in chatara
चतरा में बिजली कट का विरोध
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 6:03 PM IST

चतरा: झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित चतरा के हंटरगंज प्रखंड में सोमवार को अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज स्थानीय दुकानदारों ने दुकान बंद रखकर विरोध जताया. दुकानदारों का आरोप था कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से रोजाना बिजली कट रही है.

पूरी खबर देखें

हंटरगंज प्रखंड में चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच-99 पर स्थित दुकानों के दुकानदारों ने कहा कि हर माह समय से बिजली का बिल जमा करने के बाद भी उन्हें समय से और पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है. दुकानदारों का कहना था कि पर्याप्त बिजली न मिलने से उन्हें ढिबरी के सहारे रहना पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना था कि इसके कारण उनके बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है.

ये भी पढ़ें-कोरोना ने ऑटो का किया चक्का जाम, चालकों की रोजी-रोटी पर आफत

किसान भी परेशान, बच्चों की पढ़ाई बाधित

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन क्लास संचालित की जा रही हैं. ऐसे में प्रखंड मुख्यालय और इसके आसपास के गांवों में बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.

जेनरेटर के भरोसे कारोबार करने की मजबूरी

दुकानदारों ने कहा कि बिजली न होने से शाम ढलते ही उन्हें जेनेरेटर का सहारा लेना पड़ता है. इससे उनका खर्च तो बढ़ ही रहा है, बिजली के अभाव में उनके दुकानों से विद्युत उपकरण की बिक्री भी न के बराबर हो रही है. इस बाबत ग्रामीणों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक समेत 15 लोगों को मिली सजा, 2014 में किया था रेल का चक्का जाम

उग्र आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर अब भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन को और भी उग्र करेंगे. इसकी सारी जवाबदेही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की होगी.

चतरा: झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित चतरा के हंटरगंज प्रखंड में सोमवार को अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज स्थानीय दुकानदारों ने दुकान बंद रखकर विरोध जताया. दुकानदारों का आरोप था कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से रोजाना बिजली कट रही है.

पूरी खबर देखें

हंटरगंज प्रखंड में चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच-99 पर स्थित दुकानों के दुकानदारों ने कहा कि हर माह समय से बिजली का बिल जमा करने के बाद भी उन्हें समय से और पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है. दुकानदारों का कहना था कि पर्याप्त बिजली न मिलने से उन्हें ढिबरी के सहारे रहना पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना था कि इसके कारण उनके बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है.

ये भी पढ़ें-कोरोना ने ऑटो का किया चक्का जाम, चालकों की रोजी-रोटी पर आफत

किसान भी परेशान, बच्चों की पढ़ाई बाधित

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन क्लास संचालित की जा रही हैं. ऐसे में प्रखंड मुख्यालय और इसके आसपास के गांवों में बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.

जेनरेटर के भरोसे कारोबार करने की मजबूरी

दुकानदारों ने कहा कि बिजली न होने से शाम ढलते ही उन्हें जेनेरेटर का सहारा लेना पड़ता है. इससे उनका खर्च तो बढ़ ही रहा है, बिजली के अभाव में उनके दुकानों से विद्युत उपकरण की बिक्री भी न के बराबर हो रही है. इस बाबत ग्रामीणों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक समेत 15 लोगों को मिली सजा, 2014 में किया था रेल का चक्का जाम

उग्र आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर अब भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन को और भी उग्र करेंगे. इसकी सारी जवाबदेही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.