चतरा : जिला के सिमरिया प्रखंड के सबानो गांव में देर रात अचानक एक मचान में आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में ही पूरे मचान में आग फैल गई. स्थानीय ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी लेकिन घंटों बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम के नहीं पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने पंपसेट और बाल्टी के सहारे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आगलगी की घटना में किसान रामदेव यादव का मचान पर रखे जानवरों का हजारों रुपये का चारा जलकर पूरी तरह राख हो गया.
यह भी पढ़ें : लातेहार में बीच सड़क धूं-धूं कर जला ट्रक, गाड़ियों की लगी लंबी कतार
हालांकि आग लगने के कारणो का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में पीड़ित किसान ने बताया कि अचानक रात को मचान से धुंआ उठता दिखाई दिया. जिसके बाद सामने जाकर देखा तो मचान में आग लगी थी और जब तक कुछ समझ पाता तब तक आग पूरे मचान में फैल चुका था.