चतराः जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर दहशत फैला दिया है. सदर थाना क्षेत्र के चतरा रांची मुख्य पथ एनएच 99 पर स्थित बधार भगवनिया गांव में आधा दर्जन स्थानों पर माओवादियों के नाम पर पोस्टरबाजी की गई है. पोस्टर के माध्यम से बधार के पंचायत समिति सदस्य के पति सह सामाजिक कार्यकर्ता उमा साव और राजद अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव अब्दुल्लाह अंसारी को बिचौलिया गिरी छोड़ने की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही उन्हें वोट के नाम पर ग्रामीणों को डराने धमकाने की आदतों से बाज आने की चेतावनी भी दी गई है.
चेतावनी में कहा गया है कि मंत्रियों, नेताओं, विधायकों और अधिकारियों के साथ मिलकर ग्रामीण जनता को प्रताड़ित करना बंद नहीं करते हैं तो नए साल में 6 इंच छोटा कर परिवार से दूर भेज दिया जाएगा. पर्चा में नक्सलियों ने मंत्री, विधायक, नेता और अधिकारियों को भी चोर बताया है. साथ ही पूंजीपतियों को भी होश में आने की बात कही है. लंबे अरसे के बाद इलाके में माओवादी दस्तक से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर दलबल के साथ एसडीपीओ और थाना प्रभारीे पहुंचकर सभी पर्चा को बरामद कर मामले की जांच में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग का शिकायत निवारण कोषांग निजाम पर रहता है निर्भर, जानें क्या है वजह
हालांकि, पोस्टरबाजी की घटना को स्थानीय लोग असामाजिक तत्वों की करतूत बता रहे हैं. पोस्टर में जिन लोगों का जिक्र किया गया है, उनका मानना है कि लंबे अरसे से गांव में चल रहे भूमि विवाद को लेकर असामाजिक तत्वों की ओर से पोस्टरबाजी की गई है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर मामले की पड़ताल कर रही है.