चतराः जिले के वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र जोलड़िहा गांव के पास पेड़ से एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के कुलडीह गांव निवासी जीतन भुइयां के पुत्र गनौरी भुइयां के रूप में हुई है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
पत्नी के साथ हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार, गनौरी पांच दिन पूर्व अपने ससुराल सुरुहुद आया था, जहां पत्नी के साथ विवाद हुआ था. ग्रामीणों के अनुसार गनौरी की पत्नी शराब का सेवन करती थी, जो गनौरी को पसंद नहीं था. इसी बुरी लत के लिए मना करने पर उसकी पत्नी का उसके साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद वह ससुराल से चला गया था, लेकिन ससुराल से वापस घर जाने के करीब दो दिन बाद उसका शव सूरहुद गांव के निकट जंगल में एक पेड़ की टहनी से लटका हुआ मिला, जिसके बाद चरवाहों ने मामले की सूचना वशिष्ठ नगर थाना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- चतरा में भीड़ का दिखा तालिबानी चेहरा, क्रूर लोगों ने एक व्यक्ति और बच्चे को बांधकर बेरहमी से पीटा
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मृतक के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.