चतरा: झारखंड के चतरा लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. यहां शाम 5 बजे तक 58.60 फीसदी मतदान हुआ. इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
चतरा बना हॉट सीट
बता दें कि लोकसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट चतरा बन गया है. जो लोगों के बीच काफी चर्चित है. बीजेपी के उम्मीदवार सुनील सिंह पर पार्टी ने दांव लगाया है. वहीं, महागठबंधन से अलग होकर कांग्रेस ने मनोज यादव को और आरजेडी ने सुभाष यादव को उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है.
दोपहर 1 बजे तक 45.09 फीसदी हुआ मतदान
चतरा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. जहां सुबह 9 बजे तक 10.94 % मतदान हुआ. जबकी 10 बजे तक 12.10 फीसदी मतदान किया गया. वहीं, 11 बजे तक 12.10 फीसदी से बढ़कर 17.45 प्रतिशत मतदान हुआ और 12 बजे तक 29.12 फीसदी मतदान हुआ. जबकी 1 बजे तक 45.09 प्रतिशत मतदान हुआ.
वायरल हुआ वीडियो
इसी बाच बातें सामने आ रही है कि चतरा में राजद प्रत्याशी ने भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया. सुभाष यादव ने चुनाव आयोग से बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार की शिकायत भी की. चतरा में मतदान शुरू होने से कुछ देर पहले एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सुभाष कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कर रहे हैं.
आंकड़ों की बात करें तो चतरा संसदीय क्षेत्र में चतरा, लातेहार और पलामू जिले के पांच विधानसभा आते हैं. इसमें सिमरिया, चतरा और लातेहार एससी, मनिका एसटी और पलामू के पांकी विधानसभा सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. मतदान को लेकर पूरे लोकसभा क्षेत्र में कुल 1899 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें लातेहार के 679 केंद्रों पर चुनाव की जिम्मेवारी लातेहार जिला प्रशासन और पाखी के 326 मतदान केंद्रों पर पलामू जिला प्रशासन की है.