चतरा: कान्हाचट्टी प्रखंड के डोडागड़ा गांव निवासी झींगुर भुइयां की मौत कथित तौर पर भूख से हो गई थी. जिसके बाद मृतक की पत्नी ने तंत्र पर सवाल उठाते हुए राशन कार्ड नहीं होने और खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिलने की बात कही. इसके अलावा उसने जिला प्रशासन और अधिकारियों पर सरकारी योजना का लाभ नहीं देने के गंभीर आरोप लगाए.
भूख से मौत मामला: JMM ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी
चतरा के कान्हाचट्टी प्रखंड में हुए कथित तौर पर भूख से मौत का मामला अब धीरे-धीरे राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है. इस घटना से विपक्षी पार्टियों को बैठे-बिठाए सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. अनुसूचित जाति के युवक झींगुर भुइयां की मौत को विपक्षी पार्टियां भुनाने में जुट गई हैं.
भूख से मौत मामला: JMM ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
चतरा: कान्हाचट्टी प्रखंड के डोडागड़ा गांव निवासी झींगुर भुइयां की मौत कथित तौर पर भूख से हो गई थी. जिसके बाद मृतक की पत्नी ने तंत्र पर सवाल उठाते हुए राशन कार्ड नहीं होने और खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिलने की बात कही. इसके अलावा उसने जिला प्रशासन और अधिकारियों पर सरकारी योजना का लाभ नहीं देने के गंभीर आरोप लगाए.
Intro:चतरा : चतरा के कान्हाचट्टी प्रखंड में हुए कथित तौर पर भूख से मौत का मामला अब धीरे-धीरे राजनीतिक मुद्दा बनते जा रहा है। जिले में घटित इस घटना से विपक्षी पार्टियों को बैठे-बिठाए सरकार को घेरने का मौका मिल गया है। अनुसूचित जाति के युवक झिंगुर भुइया की मौत को प्रदेश की विपक्षी राजनीतिक पार्टियां भुनाने में जुट गई हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस मुद्दे गंभीरता से उठाते हुए रघुवर सरकार को आड़े हाथों लिया है। हमला बोलते हुए पार्टी नेताओं ने विकास के हर मोर्चे पर फेल होने का गंभीर आरोप राज्य सरकार पर लगाया है। झामुमो के जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति ने कहा है कि सबका साथ-सबका विकास का नारा देने वाली प्रदेश की रघुवर सरकार अमीरों और पूंजीपतियों के साथ से गरीबों का विनाश कर रही है। उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी नाकामियों को छुपाने के उद्देश्य से राज्य सरकार जिला प्रशासन व अधिकारियों पर दबाव बनाकर भूख से हुई मौत को बीमारी से हुई मौत बता कर मामले की लीपापोती करने पर तुली है। कहा है कि अगर जिला प्रशासन सरकार के दबाव में आकर मामले में लीपापोती करने का का प्रयास करती है तो पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी। झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश में अब तक भूख से हुए लगभग 21 मौतें राज्य सरकार की विफलता को दर्शाती है। झामुमो ने सरकार से मामले की लीपापोती करते हुए दोषियों को बचाने के बजाय कार्रवाई कर गरीब व पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है।
बाईट : पंकज प्रजापति - झामुमों जिलाध्यक्ष।
Body:गौरतलब है कि कान्हाचट्टी प्रखंड के डोडागड़ा गांव निवासी झींगुर भुइयां की मौत कथित तौर पर भूख से हो गई थी। जिसके बाद मृतक की पत्नी ने तंत्र पर सवाल उठाते हुए राशन कार्ड नहीं होने और खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिलने की बात कही थी। साथ ही साथ जिला प्रशासन और अधिकारियों के अलावे मुखिया पर सरकारी योजना का लाभ नहीं देने का गंभीर आरोप लगाया था।
Conclusion:हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने सिमरिया एसडीओ के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी को देर शाम तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
बाईट : पंकज प्रजापति - झामुमों जिलाध्यक्ष।
Body:गौरतलब है कि कान्हाचट्टी प्रखंड के डोडागड़ा गांव निवासी झींगुर भुइयां की मौत कथित तौर पर भूख से हो गई थी। जिसके बाद मृतक की पत्नी ने तंत्र पर सवाल उठाते हुए राशन कार्ड नहीं होने और खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिलने की बात कही थी। साथ ही साथ जिला प्रशासन और अधिकारियों के अलावे मुखिया पर सरकारी योजना का लाभ नहीं देने का गंभीर आरोप लगाया था।
Conclusion:हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने सिमरिया एसडीओ के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी को देर शाम तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।