ETV Bharat / state

झारखंड के मजदूरों का अब दूसरे राज्य में नहीं होगा शोषण, कंपनियों का सरकार के साथ होगा एमओयू

श्रम नियोजन और प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता चतरा जिले के कुंदा दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री ने कहा कि झारखंडी मजदूरों का अब दूसरे प्रदेशों में शोषण नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सरकार के नए कानून के अंतर्गत जरूरतमंद कंपनियों, प्लांटों और उद्योग घरानों को सरकार के साथ एमओयू करना होगा.

Minister Satyanand Bhokta reached in Chatra, Jharkhand workers  will no longer exploited in other state, news of migrant workers  of Jharkhand, चतरा पहुंचे मंत्री सत्यानंद भोक्ता, झारखंड के मजदूरों का अब दूसरे राज्य में शोषण नहीं होगा, झारखंड के प्रवासी मजदूरों की खबरें
मंत्री सत्यानंद भोक्ता
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:40 PM IST

चतरा: श्रम नियोजन और प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता जिले के कुंदा दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजगार की तलाश में गए झारखंडी मजदूरों का अब दूसरे प्रदेशों में शोषण नहीं होगा. मजदूरों और फैक्ट्री, प्लांट संचालकों के बीच सक्रिय बिचौलियों पर लगाम कसने को ले सरकार पूरी तरह से गंभीर है. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि घर परिवार छोड़कर दूसरे प्रदेशों में मेहनत करने वाले मजदूरों को उनका उचित अधिकार मिले, इसे लेकर सरकार जल्द ही नया कठोर श्रम कानून बनाने जा रही है.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता

'कंपनियों, प्लांटों और उद्योग घरानों को सरकार के साथ एमओयू करना होगा'

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि इस कानून के तहत दूसरे प्रदेशों में स्थापित बड़ी कंपनियों, फैक्ट्रियों और प्लांटों को जरूरत के अनुरूप राज्य सरकार मजदूर उपलब्ध कराएगी. सरकार के इस नए कानून के अंतर्गत जरूरतमंद कंपनियों, प्लांटों और उद्योग घरानों को सरकार के साथ एमओयू करना होगा. जिसमें मजदूरों को हर माह कम से कम बीस हजार रुपए मजदूरी भुगतान करने के साथ-साथ सरकार की तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने की शर्त राज्य सरकार कंपनियों के साथ रखेगी.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, CM हेमंत सोरेन ने रखी अपनी बात


'विकट परिस्थिति का भी आराम से सामना'

श्रम मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जिस तेज गति से कोरोना का संक्रमण बढ़ा था, ऐसा लग रहा था जैसे देश और प्रदेश बचेगा ही नहीं. लेकिन राज्य सरकार ने इस विकट परिस्थिति का भी आराम से सामना करते हुए न सिर्फ सभी मजदूरों को वापस उनके घरों तक पहुंचाया, बल्कि अभी भी आने का मन बनाए मजदूरों को वापस ला रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड के मजदूरों को निबंधित कर अब सरकार उन्हें हर मोर्चे पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें- रांचीः मां बेटी की दर्दनाक मौत, सब्जी तोड़ने के दौरान करंट लगने से हुआ हादसा

'सरकार रखेगी ख्याल'

उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में काम करने वाले मजदूरों को अब किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्हें सरकार देश के कोने-कोने में हर संभव सरकारी मदद पहुंचाने के साथ-साथ उनका भरपूर ख्याल भी रखेगी.

चतरा: श्रम नियोजन और प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता जिले के कुंदा दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजगार की तलाश में गए झारखंडी मजदूरों का अब दूसरे प्रदेशों में शोषण नहीं होगा. मजदूरों और फैक्ट्री, प्लांट संचालकों के बीच सक्रिय बिचौलियों पर लगाम कसने को ले सरकार पूरी तरह से गंभीर है. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि घर परिवार छोड़कर दूसरे प्रदेशों में मेहनत करने वाले मजदूरों को उनका उचित अधिकार मिले, इसे लेकर सरकार जल्द ही नया कठोर श्रम कानून बनाने जा रही है.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता

'कंपनियों, प्लांटों और उद्योग घरानों को सरकार के साथ एमओयू करना होगा'

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि इस कानून के तहत दूसरे प्रदेशों में स्थापित बड़ी कंपनियों, फैक्ट्रियों और प्लांटों को जरूरत के अनुरूप राज्य सरकार मजदूर उपलब्ध कराएगी. सरकार के इस नए कानून के अंतर्गत जरूरतमंद कंपनियों, प्लांटों और उद्योग घरानों को सरकार के साथ एमओयू करना होगा. जिसमें मजदूरों को हर माह कम से कम बीस हजार रुपए मजदूरी भुगतान करने के साथ-साथ सरकार की तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने की शर्त राज्य सरकार कंपनियों के साथ रखेगी.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, CM हेमंत सोरेन ने रखी अपनी बात


'विकट परिस्थिति का भी आराम से सामना'

श्रम मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जिस तेज गति से कोरोना का संक्रमण बढ़ा था, ऐसा लग रहा था जैसे देश और प्रदेश बचेगा ही नहीं. लेकिन राज्य सरकार ने इस विकट परिस्थिति का भी आराम से सामना करते हुए न सिर्फ सभी मजदूरों को वापस उनके घरों तक पहुंचाया, बल्कि अभी भी आने का मन बनाए मजदूरों को वापस ला रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड के मजदूरों को निबंधित कर अब सरकार उन्हें हर मोर्चे पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें- रांचीः मां बेटी की दर्दनाक मौत, सब्जी तोड़ने के दौरान करंट लगने से हुआ हादसा

'सरकार रखेगी ख्याल'

उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में काम करने वाले मजदूरों को अब किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्हें सरकार देश के कोने-कोने में हर संभव सरकारी मदद पहुंचाने के साथ-साथ उनका भरपूर ख्याल भी रखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.