चतरा: झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण और कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने आज कहा कि चतरा के विकास के लिए न फंड की कमी है ना मन की कमी. उन्होंने कहा कि कोविड की कई लहरों के कारण विकास की थम सी गई रफ्तार को गति प्रदान करते हुए तकरीबन 1 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च कर जिले का विकास (Development in Chatra) किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: सियासी गर्माहट के बीच अपने क्षेत्र के विकास में जुटे मंत्री बन्ना गुप्ता, किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास
दरअसल, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चतरा के डहुरी में आयोजित महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन और लावालौंग के कल्याणपुर में एक फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में शिरकत की. इस दौरान मंत्री ने अपने संबोधन में चतरा के विकास की ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जिले के हर गली-मोहल्लों समेत गांवों में सड़क नालियों का जाल बिछाया जाएगा और बिजली पानी समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से भी क्षेत्र का विकास होगा.
मंत्री ने कहा कि लोग उनसे उनके घर आकर मिले: मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि उनका सारा जीवन गरीबी के दौर से गुजरा है, इसलिए वे गरीबों के दुख दर्द से भली भांति अवगत हैं. इस निमित्त उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर प्रत्येक सप्ताह के अंतिम 2 दिन मुख्यालय स्थित उनके आवास पर मिले और अपनी समस्याओं को रखें. उन्होंने सभी समस्याओं का निष्पादन त्वरित गति से किए जाने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा जिला परिषद उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी तथा राजद के जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.