ETV Bharat / state

बीजेपी को 65 नहीं, मिलेंगे छह-पांच, ग्यारह सीट, झारखंड में फिर जलेगी लालटेन की लौ: सत्यानंद भोक्ता - Special interview with RJD candidate in Chatra

चतरा से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने पर विकास के कई काम करने का वादा किया.

महागठबंधन प्रत्याशी से खास बातचीत
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 11:13 AM IST

चतरा: चतरा में महागठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बताई, साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

देखें सत्यानंद भोक्ता से खास बातचीत

सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि झारखंड में 65 प्लस सीट के दावे करने वाली बीजेपी और उसके सहयोगियों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने बीजेपी सरकार को झूठे वादों और झूठी घोषणा करने वाली सरकार बताया. सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि प्रदेश के खजानों को लूटने वाले जुमलेबाजों के नीतियों और सिद्धांतों को जनता जान गयी है. ऐसे में 65 प्लस का सपना संजोये भाजपाईयों की उम्मीद न सिर्फ चकनाचूर हो जाएगी, बल्कि 65 के बजाए छह-पांच ग्यारह में ही सिमट कर रह जाएगी, क्योंकि विकास के नाम पर जनता धोखा खा चुकी है.

इसे भी पढ़ें:- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: जामा विधायक सीता सोरेन ने कहा- जीत की लगेगी हैट्रिक

पूर्व मंत्री ने बताया कि झारखंड में जनता अब पूरी तरह से बदलाव के मूड में आ गई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि प्रदेश की रघुवर सरकार झूठा भाषण, झूठा आश्वासन और झूठा राशन की बदौलत सत्ता में टिकी है. जिसका चुनाव में जनता न सिर्फ करारा जवाब देगी, बल्कि सत्ता से बेदखल भी करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक सीटों पर महागठबंधन प्रत्याशी की न सिर्फ जीत होगी, बल्कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नए सरकार का भी गठन होगा.

विकास और रोजगार के नाम पर लेंगे आशीर्वाद
महागठबंधन के प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता ने बताया कि चतरा में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. वहीं, शिक्षित युवक भी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. ऐसे में उन्हें मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है तो वे प्राथमिकता के आधार पर बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं से आमलोगों को निजात दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार सृजित कर शिक्षित बेरोजगार युवा पीढ़ी को रोजगार से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

इसे भी पढ़ें:- जनता जानती है किसके हाथों में देश रहेगा सुरक्षित, उसी को देगी अपना समर्थनः सीपी सिंह

बीजेपी की लहर अब लोगों के लिए जहर!
सत्यानंद भोक्ता ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली बीजेपी निजी स्वार्थ के लिए घोटालेबाजों से संपर्क कर लेती है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने सत्ता के घमंड में चूर बीजेपी और उसके नेताओं को ट्रेलर दिखा दिया है, महाराष्ट्र में अभी तक सरकार नहीं बनी है. उन्होंने बताया कि बीजेपी की लहर अब लोगों के लिए जहर बन गयी है.

योजनाओं के नाम पर हुई है लूट
महागठबंधन के प्रत्याशी ने कहा कि देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, बावजूद न तो अब तक देश और प्रदेश का समुचित विकास हो सका है और न ही जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतर पाई हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार उज्ज्वला, जनधन, घर-घर शौचालय और आवास योजना के नाम पर गरीबों का पैसा लूटने में लगी है. योजना के नाम पर क्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ बोर्ड नजर आ रहा है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बैंकों में खाता खुलवाने, पैन कार्ड और आधार कार्ड के नाम पर जनता को परेशान किया गया है, जरूरतमंदों के बजाय रसूखदारों का राशन कार्ड बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें:- गोड्डा सीट से चुनाव लड़ने की है ख्वाहिश, फैसला आलाकमान के हाथः फुरकान अंसारी

सभी सीट जीतकर करेंगे लालटेन के लौ को पुनः प्रज्वलित
एक सवाल का जवाब देते हुए सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड में पूरी तरह से बुझ चुके लालटेन के लौ को सभी सीटों पर विजयी दिलवाना है. उन्होंने बताया कि सभी सात सीटों पर न सिर्फ राजद प्रत्याशियों की जीत होगी, बल्कि महागठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रत्याशियों को जीताकर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार का गठन कर लालू के हाथों को मजबूत करेंगे.

बाईपास का निर्माण करवाकर दिलाएंगे जाम की समस्याओं से निजात
महागठबंधन के प्रत्याशी ने चतरा के अतिमहत्वाकांक्षी बाईपास निर्माण योजना को नई सरकार के गठन के साथ ही अमलीजामा पहनाने का वादा किया है. उन्होंने रिंग रोड, नगर थाना, नगर अस्पताल, सभी वार्डों में वार्ड सचिवालय, जगह-जगह पार्क, बिजली, पानी, सड़क और शिक्षा की समुचित व्यवस्था के साथ जोरी और पांडेयपुरा को प्रखंड-अंचल बनवाने के साथ हंटरगंज प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा दिलाने का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि जोरी और हंटरगंज में भी बाईपास का निर्माण कराया जाएगा. वहीं, प्रतापपुर के कौरा को प्रखंड-अंचल बनाते हुए प्रतापपुर और कुंदा को मिलाकर अलग अनुमंडल का निर्माण करवाया जाएगा.


गौरतलब है कि महागठबंधन में शामिल झामुमो, कांग्रेस और राजद के बीच सीट शेयरिंग के बाद चतरा से पूर्व मंत्री को राजद ने अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी सिंबल मिलने के बाद पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता चतरा पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चलाने में जुट गए हैं.

चतरा: चतरा में महागठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बताई, साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

देखें सत्यानंद भोक्ता से खास बातचीत

सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि झारखंड में 65 प्लस सीट के दावे करने वाली बीजेपी और उसके सहयोगियों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने बीजेपी सरकार को झूठे वादों और झूठी घोषणा करने वाली सरकार बताया. सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि प्रदेश के खजानों को लूटने वाले जुमलेबाजों के नीतियों और सिद्धांतों को जनता जान गयी है. ऐसे में 65 प्लस का सपना संजोये भाजपाईयों की उम्मीद न सिर्फ चकनाचूर हो जाएगी, बल्कि 65 के बजाए छह-पांच ग्यारह में ही सिमट कर रह जाएगी, क्योंकि विकास के नाम पर जनता धोखा खा चुकी है.

इसे भी पढ़ें:- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: जामा विधायक सीता सोरेन ने कहा- जीत की लगेगी हैट्रिक

पूर्व मंत्री ने बताया कि झारखंड में जनता अब पूरी तरह से बदलाव के मूड में आ गई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि प्रदेश की रघुवर सरकार झूठा भाषण, झूठा आश्वासन और झूठा राशन की बदौलत सत्ता में टिकी है. जिसका चुनाव में जनता न सिर्फ करारा जवाब देगी, बल्कि सत्ता से बेदखल भी करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक सीटों पर महागठबंधन प्रत्याशी की न सिर्फ जीत होगी, बल्कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नए सरकार का भी गठन होगा.

विकास और रोजगार के नाम पर लेंगे आशीर्वाद
महागठबंधन के प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता ने बताया कि चतरा में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. वहीं, शिक्षित युवक भी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. ऐसे में उन्हें मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है तो वे प्राथमिकता के आधार पर बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं से आमलोगों को निजात दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार सृजित कर शिक्षित बेरोजगार युवा पीढ़ी को रोजगार से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

इसे भी पढ़ें:- जनता जानती है किसके हाथों में देश रहेगा सुरक्षित, उसी को देगी अपना समर्थनः सीपी सिंह

बीजेपी की लहर अब लोगों के लिए जहर!
सत्यानंद भोक्ता ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली बीजेपी निजी स्वार्थ के लिए घोटालेबाजों से संपर्क कर लेती है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने सत्ता के घमंड में चूर बीजेपी और उसके नेताओं को ट्रेलर दिखा दिया है, महाराष्ट्र में अभी तक सरकार नहीं बनी है. उन्होंने बताया कि बीजेपी की लहर अब लोगों के लिए जहर बन गयी है.

योजनाओं के नाम पर हुई है लूट
महागठबंधन के प्रत्याशी ने कहा कि देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, बावजूद न तो अब तक देश और प्रदेश का समुचित विकास हो सका है और न ही जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतर पाई हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार उज्ज्वला, जनधन, घर-घर शौचालय और आवास योजना के नाम पर गरीबों का पैसा लूटने में लगी है. योजना के नाम पर क्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ बोर्ड नजर आ रहा है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बैंकों में खाता खुलवाने, पैन कार्ड और आधार कार्ड के नाम पर जनता को परेशान किया गया है, जरूरतमंदों के बजाय रसूखदारों का राशन कार्ड बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें:- गोड्डा सीट से चुनाव लड़ने की है ख्वाहिश, फैसला आलाकमान के हाथः फुरकान अंसारी

सभी सीट जीतकर करेंगे लालटेन के लौ को पुनः प्रज्वलित
एक सवाल का जवाब देते हुए सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड में पूरी तरह से बुझ चुके लालटेन के लौ को सभी सीटों पर विजयी दिलवाना है. उन्होंने बताया कि सभी सात सीटों पर न सिर्फ राजद प्रत्याशियों की जीत होगी, बल्कि महागठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रत्याशियों को जीताकर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार का गठन कर लालू के हाथों को मजबूत करेंगे.

बाईपास का निर्माण करवाकर दिलाएंगे जाम की समस्याओं से निजात
महागठबंधन के प्रत्याशी ने चतरा के अतिमहत्वाकांक्षी बाईपास निर्माण योजना को नई सरकार के गठन के साथ ही अमलीजामा पहनाने का वादा किया है. उन्होंने रिंग रोड, नगर थाना, नगर अस्पताल, सभी वार्डों में वार्ड सचिवालय, जगह-जगह पार्क, बिजली, पानी, सड़क और शिक्षा की समुचित व्यवस्था के साथ जोरी और पांडेयपुरा को प्रखंड-अंचल बनवाने के साथ हंटरगंज प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा दिलाने का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि जोरी और हंटरगंज में भी बाईपास का निर्माण कराया जाएगा. वहीं, प्रतापपुर के कौरा को प्रखंड-अंचल बनाते हुए प्रतापपुर और कुंदा को मिलाकर अलग अनुमंडल का निर्माण करवाया जाएगा.


गौरतलब है कि महागठबंधन में शामिल झामुमो, कांग्रेस और राजद के बीच सीट शेयरिंग के बाद चतरा से पूर्व मंत्री को राजद ने अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी सिंबल मिलने के बाद पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता चतरा पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चलाने में जुट गए हैं.

Intro:चतरा : झारखंड में 65 प्लस सीट के दावे करने वाली भाजपा व उसके सहयोगियों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। झूठे वादों और घोषणाओं के बदौलत सत्ता पर काबिज रहकर प्रदेश के खजानों को लूटने वाले जुमलेबाजों के नीतियों और सिद्धांतों को जनता जान चूकि है। ऐसे में 65 प्लस का सपना सांजोए भाजपाईयों की उम्मीद न सिर्फ चकनाचूर हो जाएगी बल्कि 65 के बजाए छह-पांच ग्यारह में ही सिमट कर रह जाएगी। क्योंकि विकास के नाम पर धोखा खा चूकि जनता अब पूरी तरह से बदलाव के मूड में आ चूकि है। उक्त बातें चतरा में महागठबंधन प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने ई टीवी भारत से कही। ई टीवी से खास बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री सह महागठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश की रघुवर सरकार झूठा भाषण, झूठा आश्वासन व झूठा राशन के बदौलत सत्ता में टिकी है। जिसका चुनाव में जनता न सिर्फ करारा जवाब देगी बल्कि सत्ता से बेदखल भी करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक सीटों पर महागठबंधन प्रत्याशी की न सिर्फ जीत होगी बल्कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नए सरकार का भी गठन होगा।

वन 2 वन - सत्यानंद भोक्ता, महागठबंधन प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री।


Body:विकास और रोजगार के नाम पर लेंगे आशीर्वाद

महागठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि चतरा में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। वहीं शिक्षित युवक भी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है तो वे प्राथमिकता के आधार पर न सिर्फ बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे मूलभूत समस्याओं से आमलोगों को निजात दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। जबकि रोजगार सृजित कर शिक्षित बेरोजगार युवा पीढ़ी को रोजगार से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। महागठबंधन प्रत्याशी ने भाजपा को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा निजी स्वार्थ साधने के चक्कर मे घोटालेबाजों से संपर्क स्थापित कर लेती है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र व हरियाणा की जनता ने सत्ता के घमंड में चूर भाजपा व उसके नेताओं को ट्रेलर दिखा दिया है कि अभी तक इन राज्यों में सरकार नहीं बनी है। भाजपा का लहर अब उनलोगों के लिए ही जहर बन गया है।

योजनाओं के नाम पर हुई है लूट

महागठबंधन प्रत्याशी ने कहा है कि देश और प्रदेश में डबल इंजन की पूर्व बहुमत वाली सरकार है। बावजूद न तो अबतक देश और प्रदेश का समुचित विकास हो सका है और न ही जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतरी है। सरकार उज्ज्वला, जनधन, घर-घर शौचालय व आवास योजना के नाम पर गरीबों का पैसा लूटने में लगी है। योजना के नाम पर क्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ बोर्ड नजर आ रही है। बैंकों में खाता खुलवाने, पैन कार्ड व आधार कार्ड के नाम पर जनता को परेशान किया गया है। जरूरतमंदों के बजाय रसूखदारों का राशन कार्ड बनाया गया है।

सभी सीट जीतकर करेंगे लालटेन के लौ को पुनः प्रज्वलित

एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में पूरी तरह से बुझ चुके लालटेन के लौ को सभी सीटों पर विजय पटाखा लहराकर पुनः प्रज्वलित करेंगे। सभी सात सीटों पर न सिर्फ राजद प्रत्याशियों की जीत होगी बल्कि महागठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रत्याशियों को जिताकर हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार का गठन कर लालू के हाथों को मजबूत करेंगे।

बाईपास का निर्माण कराकर दिलाएंगे जाम की समस्याओं से निजात

महागठबंधन प्रत्याशी राजद नेता ने कहा कि चतरा शहर की अतिमहत्वाकांक्षी बाईपास निर्माण योजना को नई सरकार के गठन के साथ ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके अलावे एक लाख बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावे रिंग रोड, नगर थाना, नगर अस्पताल, सभी वार्डों में वार्ड सचिवालय, जगह-जगह पार्क, बिजली, पानी, सड़क व शिक्षा की समुचित व्यवस्था के साथ जोरी व पाण्डेयपुरा को प्रखंड-अंचल बनवाने के साथ हंटरगंज प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा दिलाते हुए जोरी और हंटरगंज में भी बाईपास का निर्माण कराया जाएगा। वहीं प्रतापपुर के कौरा को प्रखंड-अंचल बनाते हुए प्रतापपुर व कुंदा को मिलाकर अलग अनुमंडल का निर्माण किया जाएगा।


Conclusion:गौरतलब है कि महागठबंधन में शामिल झामुमों, कांग्रेस और राजद के बीच सीट शेयरिंग के बाद चतरा से पूर्व मंत्री को राष्ट्रीय जनता दल ने अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी सिम्बल मिलने के बाद पूर्व मंत्री चतरा पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चलाने में जुट गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.