चतरा: एक ओर जहां सरकार लड़का और लड़की को समान अधिकार का नारा बुलंद करने में जुटी हुई है. वहीं, चतरा में आज भी बेटी की पैदाइश को किसी अपराध से कम नहीं माना जा रहा है. चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र में एक पति का हैवानियत सामने आया है, जहां उसने अपनी पत्नी बेटी पैदा करने के जुर्म में पहले तो बेरहमी पीटा फिर घर से भी बेदखल कर दिया.
मनमाफिक दहेज नहीं मिलने और शादी के बाद बेटी के जन्म से बौखलाए सरफराज खान ने अपनी पत्नी को घर से बेदखल कर दिया. इसके बाद उसने दूसरी शादी भी कर ली, साथ ही पहली पत्नी शबनम को ससुराल वापस आने के लिए तीन लाख का जुर्माना भी लगा दिया है.
इसे भी पढ़ें:- चतरा में 50 करोड़ की लागत से बनेगी मेगा डेयरी परियोजना: सत्यानंद भोक्ता
न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
न्याय की आस में पीड़िता दर-दर भटकने पर मजबूर है. शबनम की शादी साल 2015 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ चतरा निवासी सरफराज खान के साथ हुई थी. शबनम के हाथों की मेंहदी का रंग फीका भी नहीं हुआ था कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. समय के साथ शबनम ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद पति सरफराज बौखला गए और उसने ना केवल परिवार नियोजन करवा दिया, बल्कि ससुराल वापस आने के लिए तीन लाख का जुर्माना लगाकर शबनम को घर से बेघर कर दिया.
शबनम ने इसकी शिकायत महिला थाना में कराई है, लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी शबनम इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है. महिला थाना से शबनम को अब तक कोई मदद नहीं मिल पाई है.
कैमरे पर बोलने से थाना प्रभारी ने किया इनकार
जब मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. हालांकि कैमरे से हटकर उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं था अब आ गया है, जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार किया जाएगा.