ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे चतरा, कहा- लॉकडाउन खुलने के बाद स्कूलों में ओवरटाइम होगी पढ़ाई

author img

By

Published : May 7, 2020, 11:31 PM IST

Updated : May 25, 2020, 5:17 PM IST

झारखंड सरकार के मानव संसाधन मंत्री जगरनाथ महतो ने चतरा पहुंचकर परिसद भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कोरोना संक्रमण को ले विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित होने की स्थिति में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने को ले किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया.

hrd minister jagarnath mahto reaches chatra and does meeting with officials
बैठक करते जगरनाथ महतो

चतरा: झारखंड के मानव संसाधन विकास मंत्री जगरनाथ महतो चतरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिसद भवन में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को ले विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित होने की स्थिति में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने को ले किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया.

साथ ही लॉकडाउन खुलते ही विद्यालयों में ओवर टाइम कर पीछे छूटे सिलेबस को पूरा कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब पांच के बजाए सात घंटे और शनिवार को हाफ टाइम के बजाय फूल टाईम स्कूल संचालित होगा. मौके पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अब राज्य में एसी प्रथा नहीं चलेगी. एसी कमरों में बैठ निर्देश जारी करने वाले का काम नहीं होगा. मंत्री ने कहा कि अब वे खुद लगातार क्षेत्र में जाकर शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को ले अधिकारियों के साथ नियमित बैठक करेंगे. इस स्थिति में जब वे फील्ड में रहेंगे तो अधिकारियों का फील्ड में जाना मजबूरी हो जाएगा.

बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में जोर दिया. उन्होंने कहा कि अब शिक्षकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह अभिभावकों के सरकारी विद्यालयों के बजाए प्राइवेट विद्यालयों की ओर बढ़ रहे झुकाव को कैसे कम करें. उन्होंने अधिकारियों को इसकी समीक्षा करते हुए सरकारी शिक्षकों को अपने विद्यालयों में प्राइवेट स्कूलों की तरह ही हाई क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराने को ले निर्देशित करने का भी आदेश दिया.

चतरा: झारखंड के मानव संसाधन विकास मंत्री जगरनाथ महतो चतरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिसद भवन में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को ले विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित होने की स्थिति में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने को ले किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया.

साथ ही लॉकडाउन खुलते ही विद्यालयों में ओवर टाइम कर पीछे छूटे सिलेबस को पूरा कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब पांच के बजाए सात घंटे और शनिवार को हाफ टाइम के बजाय फूल टाईम स्कूल संचालित होगा. मौके पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अब राज्य में एसी प्रथा नहीं चलेगी. एसी कमरों में बैठ निर्देश जारी करने वाले का काम नहीं होगा. मंत्री ने कहा कि अब वे खुद लगातार क्षेत्र में जाकर शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को ले अधिकारियों के साथ नियमित बैठक करेंगे. इस स्थिति में जब वे फील्ड में रहेंगे तो अधिकारियों का फील्ड में जाना मजबूरी हो जाएगा.

बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में जोर दिया. उन्होंने कहा कि अब शिक्षकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह अभिभावकों के सरकारी विद्यालयों के बजाए प्राइवेट विद्यालयों की ओर बढ़ रहे झुकाव को कैसे कम करें. उन्होंने अधिकारियों को इसकी समीक्षा करते हुए सरकारी शिक्षकों को अपने विद्यालयों में प्राइवेट स्कूलों की तरह ही हाई क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराने को ले निर्देशित करने का भी आदेश दिया.

Last Updated : May 25, 2020, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.