चतरा: पूरे भारत में होली का उमंग सिर चढ़कर बोल रहा है. चतरा के विभिन्न प्रखंडों में कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस आयोजन में कैबिनेट मंत्री सत्यांनद भोक्ता शामिल हुए और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
सत्यांनद भोक्ता, जिले वासियों के साथ होली मिलन के रंग में रंग गए और ढोल के ताल पर जमकर झूमते- गाते हुए दिखे. कार्यकर्ताओ और जिला वासियो ने रंग, गुलाल लगाकर एक-दूसरे और मंत्री से खुशियां बाटी और एक दूसरे को बधाई दिए.
ये भी देखें- बोकारो: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक अमर कुमार बाउरी ने महिलाओं को किया सम्मानित
कैबिनट मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सभी जिले वासियो और झारखंड के सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दिए और सभी अच्छे व शांति से होली मनाये ये संदेश भी दिए.