ETV Bharat / state

स्पंज आयरन से लदा वाहन लापता, छानबीन में जुटी पुलिस

कुजू रेलवे साइडिंग से हाईवा पर लदा 2 लाख 50 हजार का स्पंज आयरन लेकर चालक और उपचालक लापता हो गये है. हाइवा के चालक और मालिक संदेह के घेरे में है.

हाईवा डंप
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 2:09 PM IST

चतरा: रांची रोड के बिहार फाउंड्री से जा रही कुजू रेलवे साइडिंग से 2 लाख 50 हजार की आयरन स्पंज के साथ हाईवा गायब हो गया है. कहा जा रहा है कि रेलवे साइडिंग से लिफ्टर मोहम्मद नईम को इसे लेकर रेलवे रेक तक पहुंचाना था, लेकिन आयरन डंपर रास्ते से ही गायब हो गया. आशंका जताई जा रही है कि चालक और खलासी ने मिलकर षड्यंत्र के तहत हाइवा को गायब किया है. डंपर का नंबर JH. 13C1445 और फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

देखें पूरी खबर

चतरा: रांची रोड के बिहार फाउंड्री से जा रही कुजू रेलवे साइडिंग से 2 लाख 50 हजार की आयरन स्पंज के साथ हाईवा गायब हो गया है. कहा जा रहा है कि रेलवे साइडिंग से लिफ्टर मोहम्मद नईम को इसे लेकर रेलवे रेक तक पहुंचाना था, लेकिन आयरन डंपर रास्ते से ही गायब हो गया. आशंका जताई जा रही है कि चालक और खलासी ने मिलकर षड्यंत्र के तहत हाइवा को गायब किया है. डंपर का नंबर JH. 13C1445 और फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

देखें पूरी खबर
Intro: आयरन ओर लदा हाइवा डंपर लापता
चालक खलासी भी लापता ...कुजू रेलवे साइडिंग से हाईवा डंपर पर लादा गया था आईरन ओर....2 लाख 50 हज़ार का है हाइवा डंपर पर लदा आयरन ओर....हाईवा डंपर के चालक और मालिक संदेह के घेरे में......चतरा का द्वारका साव है लापता डंपर का मालिक.. कुज्जू ओपी क्षेत्र का मामला...
[Body:कुजू रेलवे साइडिंग से 2 लाख 50 हजार का आयरन ओर लादकर रांची रोड के बिहार फाउंड्री के लिए चला हाईवा डंपर रास्ते में ही चालक खलासी के साथ गायब हो गया
हाईवा डंपर में कुजू रेलवे साइडिंग से लिफ्टर मोहम्मद नईम ने रेलवे के रेक से पहुंचा आयरन ओर को लदवाया था लेकिन रास्ते से ही डंपर गायब हो गया संभावना व्यक्त की जा रही है कि चालक खलासी ने मिलकर एक षड्यंत्र के तहत डंपर को गायब किया है डंपर का नंबरJH. 13C1445 है जबकि मालिक चतरा निवासी द्वारका साव है..


वाईट राकेश कुमार जीएम बिहार फाउंड्री


वाईट लिफ्टर मोहम्मद नईमConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.