चतरा: जिले में आपराधिक मामलों में फरार वारंटियों और फरारियों के बुरे दिन आ गए हैं. पुलिस के आंखों में धूल झोंककर जेल में रहने की बजाए खुले में सैर-सपाटा कर रहे इन अपराधियों को पुलिस जल्द ही जेल का रास्ता दिखाएगी.
कई मामलों में बेल के बाद से न्यायालय के नजरों में फरार चल रहे इन अपराधियों और वारंटियों को सलाखों के पीछे भेजने को लेकर पुलिस गंभीर हो गई है. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ऐसे फरार अपराधियों की सूची बनाकर उनके गिरफ्तारी सुनिश्चित करने में जुटी है. पुलिस की टीम इन वारंटियों के गिरफ्तारी को लेकर उनके सभी संभावित ठिकानों पर निरंतर अभियान चला रही है. ताकि उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया जा सके.
सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक बीपी मंडल ने बताया कि वारंटियों को गिरफ्तार करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सदर थाना अंतर्गत करीब 150 अपराधियों के खिलाफ कोर्ट ने वारंट निर्गत किया गया है, जो बेल के बाद न्यायालय में हाजिर नहीं हुए हैं. इन सभी वारंटियों और फरारियों की सूचना जमा कर अभियान चलाया जा रहा है.
चुनाव आयोग की सख्ती के बाद हरकत में आई पुलिस
शांति और निष्पक्ष तरीके से लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी जिलों के एसपी को फटकार लगाया है. चुनाव आयुक्त ने लंबे समय से फरार वारंटियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया है. इसके अलावा जिले में सक्रिय असमाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृति के लोगों पर भी नकेल कसने के निर्देश पुलिस महकमे को मिली है.