ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर सख्त हुआ हाईकोर्ट, फरार अपराधियों की गिरफ्तार के लिए दिए आदेश - chatra

चतरा में कई मामलों में बेल के बाद से न्यायालय के नजरों में फरार चल रहे अपराधियों और वारंटियों को सलाखों के पीछे भेजने को लेकर पुलिस गंभीर हो गई है. इन अपराधियों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा.

जानकारी देती पुलिस
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 11:43 AM IST

चतरा: जिले में आपराधिक मामलों में फरार वारंटियों और फरारियों के बुरे दिन आ गए हैं. पुलिस के आंखों में धूल झोंककर जेल में रहने की बजाए खुले में सैर-सपाटा कर रहे इन अपराधियों को पुलिस जल्द ही जेल का रास्ता दिखाएगी.

कई मामलों में बेल के बाद से न्यायालय के नजरों में फरार चल रहे इन अपराधियों और वारंटियों को सलाखों के पीछे भेजने को लेकर पुलिस गंभीर हो गई है. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ऐसे फरार अपराधियों की सूची बनाकर उनके गिरफ्तारी सुनिश्चित करने में जुटी है. पुलिस की टीम इन वारंटियों के गिरफ्तारी को लेकर उनके सभी संभावित ठिकानों पर निरंतर अभियान चला रही है. ताकि उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया जा सके.

जानकारी देती पुलिस

सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक बीपी मंडल ने बताया कि वारंटियों को गिरफ्तार करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सदर थाना अंतर्गत करीब 150 अपराधियों के खिलाफ कोर्ट ने वारंट निर्गत किया गया है, जो बेल के बाद न्यायालय में हाजिर नहीं हुए हैं. इन सभी वारंटियों और फरारियों की सूचना जमा कर अभियान चलाया जा रहा है.

चुनाव आयोग की सख्ती के बाद हरकत में आई पुलिस
शांति और निष्पक्ष तरीके से लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी जिलों के एसपी को फटकार लगाया है. चुनाव आयुक्त ने लंबे समय से फरार वारंटियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया है. इसके अलावा जिले में सक्रिय असमाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृति के लोगों पर भी नकेल कसने के निर्देश पुलिस महकमे को मिली है.

चतरा: जिले में आपराधिक मामलों में फरार वारंटियों और फरारियों के बुरे दिन आ गए हैं. पुलिस के आंखों में धूल झोंककर जेल में रहने की बजाए खुले में सैर-सपाटा कर रहे इन अपराधियों को पुलिस जल्द ही जेल का रास्ता दिखाएगी.

कई मामलों में बेल के बाद से न्यायालय के नजरों में फरार चल रहे इन अपराधियों और वारंटियों को सलाखों के पीछे भेजने को लेकर पुलिस गंभीर हो गई है. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ऐसे फरार अपराधियों की सूची बनाकर उनके गिरफ्तारी सुनिश्चित करने में जुटी है. पुलिस की टीम इन वारंटियों के गिरफ्तारी को लेकर उनके सभी संभावित ठिकानों पर निरंतर अभियान चला रही है. ताकि उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया जा सके.

जानकारी देती पुलिस

सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक बीपी मंडल ने बताया कि वारंटियों को गिरफ्तार करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सदर थाना अंतर्गत करीब 150 अपराधियों के खिलाफ कोर्ट ने वारंट निर्गत किया गया है, जो बेल के बाद न्यायालय में हाजिर नहीं हुए हैं. इन सभी वारंटियों और फरारियों की सूचना जमा कर अभियान चलाया जा रहा है.

चुनाव आयोग की सख्ती के बाद हरकत में आई पुलिस
शांति और निष्पक्ष तरीके से लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी जिलों के एसपी को फटकार लगाया है. चुनाव आयुक्त ने लंबे समय से फरार वारंटियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया है. इसके अलावा जिले में सक्रिय असमाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृति के लोगों पर भी नकेल कसने के निर्देश पुलिस महकमे को मिली है.

Intro:चतरा : चोरी, डकैती, लूट, हत्या, मारपीट, एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट समेत अन्य छोटे-बड़े आपराधिक मामलों में फरार वारंटियों व फरारियों के बुरे दिन आ गए हैं। पुलिस के आंखों में धूल झोंककर जेल में रहने के बजाय खुले में सैर सपाटा कर रहे इन अपराधियों को पुलिस जल्द ही लाल घर का रास्ता दिखाएगी। मामलों में बेल के बाद से न्यायालय के नजरों में फरार चल रहे इन अपराधियों व वारंटियों को सलाखों के पीछे भेजने को लेकर पुलिस गंभीर हो गई है। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी अपनी कानो में तेल डालकर कुम्भकर्णी निद्रा में सोया पुलिस महकमा चुनाव आयोग के सख्ती के बाद हरकत में आ गया है। पुलिस ऐसे फरार अपराधियों की सूची बनाकर उनके गिरफ्तारी सुनिश्चित करने में जुटी है। पुलिस की टीम इन वारंटियों के गिरफ्तारी को लेकर उनके सभी संभावित ठिकानों पर निरंतर अभियान चला रही है। ताकि उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक बी पी मंडल ने बताया कि वारंटियों को गिरफ्तार करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सदर थाना अंतर्गत करीब डेढ़ सौ अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया है जो बेल के बाद न्यायालय में हाजिर नहीं हुए हैं। इन सभी वारंटियों व फरारियों की सूचना एकत्रित कर अभियान चलाया जा रहा है।

चुनाव आयोग के सख्ती के बाद हरकत में आई पुलिस

गौरतलब है कि शांति व निष्पक्ष तरीके से लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी जिलों के एसपी को फटकार लगाते हुए लंबे समय से फरार वारंटियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ जिले में सक्रिय असमाजिक तत्वों व छोटे-मोटे आपराधिक प्रवृति के लोगों पर भी नकेल कसने के निर्देश पुलिस महकमे को मिली है। क्यूंकि आयोग नहीं चाहता कि चुनाव सम्पन्न कराने में ये अपराधी रास्ते का रोड़ा बनें।




Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.