ETV Bharat / state

चतरा: अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई, दो किलो अफीम के साथ चार गिरफ्तार

चतरा के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में अफीम तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाई जा रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नावाडीह गांव तस्कर आने वाला है. इस सूचना के आधार पर पत्थलगड़ा थाने की पुलिस नावाडीह गांव में छापेमारी की, जिसमें चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

चतरा
गिरफ्तार तस्कर
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 10:01 PM IST

चतराः जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में अफीम तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाई जा रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नावाडीह गांव तस्कर आने वाला है. इस सूचना के आधार पर पत्थलगड़ा थाने की पुलिस नावाडीह गांव में छापेमारी की, जिसमें चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया. सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से अफीम भी बरामद की गई है.

क्या कहते है सीडीपीओ

यह भी पढ़ेंःचतरा: साढ़े सात लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो अंतरराज्यीय गिरोह के तस्कर गिरफ्तार

सीडीपीओ ने बताया कि एसपी ऋषव झा के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तार तस्करों में सिंधु केला खूंटी निवासी सुखराम टुंडी, पत्थलगड्डा निवासी जागला मुंडा, नावाडीह निवासी दिनेश्वर दांगी व बाजोबार निवासी रविंद्र कुमार दांगी को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से करीब दो किलोग्राम बरामद की गई हैं. इसके साथ ही सात सौ रुपए नकद और दो-दो मोबाइल भी बरामद की गई है.

लगातार की जाएगी छापेमारी

सीडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में कई सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर लगातार छापेमारी की जाएगी.

चतराः जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में अफीम तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाई जा रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नावाडीह गांव तस्कर आने वाला है. इस सूचना के आधार पर पत्थलगड़ा थाने की पुलिस नावाडीह गांव में छापेमारी की, जिसमें चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया. सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से अफीम भी बरामद की गई है.

क्या कहते है सीडीपीओ

यह भी पढ़ेंःचतरा: साढ़े सात लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो अंतरराज्यीय गिरोह के तस्कर गिरफ्तार

सीडीपीओ ने बताया कि एसपी ऋषव झा के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तार तस्करों में सिंधु केला खूंटी निवासी सुखराम टुंडी, पत्थलगड्डा निवासी जागला मुंडा, नावाडीह निवासी दिनेश्वर दांगी व बाजोबार निवासी रविंद्र कुमार दांगी को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से करीब दो किलोग्राम बरामद की गई हैं. इसके साथ ही सात सौ रुपए नकद और दो-दो मोबाइल भी बरामद की गई है.

लगातार की जाएगी छापेमारी

सीडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में कई सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर लगातार छापेमारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.