चतरा: राजपुर थाना क्षेत्र के बैडबीघा गांव में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि छह से ज्यादा लोग घायल हैं.
बता दें कि दो ट्रैक्टरों की आपस में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों ट्रैक्टर गड्ढे में जा गिरे. इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों में कई की स्थिति गंभीर है.
ये भी पढ़ें- महिला की हत्या कर खेत में फेंका शव, दुष्कर्म की भी आशंका
हजारीबाग रेफर
आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है. घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया है.