ETV Bharat / state

चतरा में ड्रग पेडलर्स पर पुलिसिया शिकंजा, ब्राउन शुगर के साथ चार गिरफ्तार - Chatra News

चतरा पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें ब्राउन शुगर की खेप के साथ चार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं (Drug peddlers arrested in Chatra). इसके अलावा पुलिस ने तस्करों के पास से सैंपलिंग के ब्राउन शुगर, चार मोबाइल और बाइक भी जब्त किए हैं.

Drug peddlers arrested in Chatra
चतरा में चार ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 4:29 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 4:41 PM IST

अविनाश कुमार, एसडीपीओ

चतरा: जिला में सक्रिय ड्रग पेडलर्स के खिलाफ पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है. चतरा पुलिस लगातार तस्करों को दबोचकर, तस्करी के चैन को तोड़ने में जुटी है. इसी कड़ी के तहत चतरा पुलिस ने एक बार फिर ब्राउन शुगर तस्कर गिरोह के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें प्रतिबंधित ब्राउन शुगर की खेप के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है (Drug peddlers arrested in Chatra).

ये भी पढ़ें: बिहार से झारखंड जा रहा था ऑटोमेटिक पिस्टलों की सप्लाय करने, जमुई में दबोचा गया

चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में तस्करों की गिरफ्तारी का साथ ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री को लेकर तस्करों द्वारा एकत्रित सैंपलिंग का 5.42 ग्राम ब्राउन शुगर, तस्करी में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम के संयुक्त नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है.

चतरा एसडीपीओ ने बताया कि शहर से सटे कठौतिया मंदिर बरैनी रोड स्थित मंजर अंसारी नाम के तस्कर के दुकान से सभी तस्करों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार तस्करों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. टीम में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार चौधरी, एसआई कौशल कुमार सिंह, एएसआई सिकंदर सिंकू और शशिकांत ठाकुर समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री को लेकर सैंपल का आदान प्रदान किया जा रहा है. सूचना पर ही त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन कर अभियान चलाया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पेशेवर हैं और पहले भी इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज थी.

अविनाश कुमार, एसडीपीओ

चतरा: जिला में सक्रिय ड्रग पेडलर्स के खिलाफ पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है. चतरा पुलिस लगातार तस्करों को दबोचकर, तस्करी के चैन को तोड़ने में जुटी है. इसी कड़ी के तहत चतरा पुलिस ने एक बार फिर ब्राउन शुगर तस्कर गिरोह के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें प्रतिबंधित ब्राउन शुगर की खेप के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है (Drug peddlers arrested in Chatra).

ये भी पढ़ें: बिहार से झारखंड जा रहा था ऑटोमेटिक पिस्टलों की सप्लाय करने, जमुई में दबोचा गया

चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में तस्करों की गिरफ्तारी का साथ ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री को लेकर तस्करों द्वारा एकत्रित सैंपलिंग का 5.42 ग्राम ब्राउन शुगर, तस्करी में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम के संयुक्त नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है.

चतरा एसडीपीओ ने बताया कि शहर से सटे कठौतिया मंदिर बरैनी रोड स्थित मंजर अंसारी नाम के तस्कर के दुकान से सभी तस्करों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार तस्करों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. टीम में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार चौधरी, एसआई कौशल कुमार सिंह, एएसआई सिकंदर सिंकू और शशिकांत ठाकुर समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री को लेकर सैंपल का आदान प्रदान किया जा रहा है. सूचना पर ही त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन कर अभियान चलाया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पेशेवर हैं और पहले भी इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज थी.

Last Updated : Jan 8, 2023, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.