चतरा: ईटखोरी थाना क्षेत्र के करनी गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक रामलखन दांगी की दूसरी पत्नी (45) का शव घर के पास कुंए के नजदीक से बरामद हुआ है. महिला की मौत कैसे हुई है इसकी गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस जांच कर रही है. सरिता देवी के भाई ने अपने जीजा पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है.
स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतिका के भाई अर्जुन दांगी ने थाना में आवेदन के माध्यम से कहा है कि मेरी बहन की हत्या उसके ससुरालवालों ने गला दबाकर हत्या की है.
इसे भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग मामले में HC में सुनवाई, सरकार को एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का आदेश
ग्रामीणों के अनुसार महिला की मौत की खबर उसके घर वालों ने ही बगल वालों को दी, जिसमें कहा गया कि महिला की मौत कुंए में डूबने से हुई है. घटना की खबर सुनकर ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो देखा शव कुंए के पास पड़ी है और उसके हाथ में मोबाइल फोन है. मृतक के घर में उस समय कोई भी व्यक्ति नहीं था तो कुंए से शव को किसने बाहर निकाला, ये सवालिया निशान है.
ग्रामीणों ने बताया कि रामलखन दांगी की पहली पत्नी में तीन पुत्री है, जिसमें एक पुत्री कि मौत हो गई है. पुत्र के लालच में सेवानिवृत्त शिक्षक ने दूसरी शादी सरिता देवी से की थी, जिसमें कोई संतान नहीं हुआ था. मृतिका के परिजन के अनुसार पहले पत्नी में जन्मे दोनों बेटियों से सौतेली मां से अच्छे सम्बन्ध नहीं थे.