ETV Bharat / state

Crime News Chatra: चतरा में 50 लाख के ब्राउन शुगर के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार, तीसरा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार

ब्राउन शुगर के दो तस्कर चतरा पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. हालांकि छापेमारी के दौरान एक तस्कर फरार हो गया. पुलिस ने करीब 50 लाख रुपए का ब्राउन शुगर बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर रिश्ते में पिता-पुत्र हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-August-2023/jh-cha-01-girftar-jh10029_18082023205257_1808f_1692372177_73.jpg
Father And Son Arrested With Brown Sugar In Chatra
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 10:05 PM IST

चतराः पुलिस ने चतरा में सक्रिय ब्राउन शुगर तस्करों के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. चतरा पुलिस ने करीब 50 लाख रुपए के ब्राउन शुगर के साथ बाप-बेटा को गिरफ्तार किया है. चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर तस्कर बाप-बेटा को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-Crime News Chatra: चतरा में ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में पुलिस को मिली अहम जानकारी

सदर थाना क्षेत्र के दारियातू में पुलिस ने की छापेमारीः तस्करों की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के दारियातू गांव से हुई है. गिरफ्तार तस्करों में सुरेंद्र दांगी और उसका पुत्र रंजीत दांगी शामिल है. हालांकि अभियान के दौरान मौके से सुरेंद्र दांगी का दूसरा पुत्र सोनू दांगी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गिरफ्तार तस्करों के घर से पुलिस की टीम ने 458 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. फरार तस्कर सोनू कुमार दांगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी अभियान में एसआई नईम अंसारी, मनोज कुमार पाल और एएसआई निर्मल कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः इस संबंध में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुरेंद्र दांगी अपने घर में अवैध तरीके से ब्राउन शुगर छुपा कर रखा है और घर से ही ब्राउन शुगर की तस्करी करता है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर दारियातू गांव में छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि जल्द ही फरार तस्कर सोनू दांगी को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

चतराः पुलिस ने चतरा में सक्रिय ब्राउन शुगर तस्करों के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. चतरा पुलिस ने करीब 50 लाख रुपए के ब्राउन शुगर के साथ बाप-बेटा को गिरफ्तार किया है. चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर तस्कर बाप-बेटा को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-Crime News Chatra: चतरा में ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में पुलिस को मिली अहम जानकारी

सदर थाना क्षेत्र के दारियातू में पुलिस ने की छापेमारीः तस्करों की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के दारियातू गांव से हुई है. गिरफ्तार तस्करों में सुरेंद्र दांगी और उसका पुत्र रंजीत दांगी शामिल है. हालांकि अभियान के दौरान मौके से सुरेंद्र दांगी का दूसरा पुत्र सोनू दांगी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गिरफ्तार तस्करों के घर से पुलिस की टीम ने 458 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. फरार तस्कर सोनू कुमार दांगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी अभियान में एसआई नईम अंसारी, मनोज कुमार पाल और एएसआई निर्मल कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः इस संबंध में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुरेंद्र दांगी अपने घर में अवैध तरीके से ब्राउन शुगर छुपा कर रखा है और घर से ही ब्राउन शुगर की तस्करी करता है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर दारियातू गांव में छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि जल्द ही फरार तस्कर सोनू दांगी को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.