चतरा: जिले के सिमरिया हाइवा एसोसिएशन के सदस्यों ने ट्रांसपोर्टर्स के खिलाफ नारेबाजी कर बड़े वाहन ट्रेलर को हटाने और समय पर भाड़े का भुगतान करने के लिए आवाज बुलंद किया. हाइवा मालिकों का कहना है कि पिछले 4 महीने से विभिन्न ट्रांसपोर्टर्स का तकरीबन एक करोड़ रुपए भाड़ा बकाया है.
वाहनों के किस्त भरने की दिक्कत
चतरा जिले के सिमरिया हाइवा एसोसिएशन के सदस्यों ने ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ नारेबाजी कर बड़े वाहन ट्रेलर को हटाने और समय पर भाड़े का भुगतान करने के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं. एसोसिएशन सदस्यों का कहना है कि पिछले 4 महीने से विभिन्न ट्रांसपोर्टर्स का तकरीबन एक करोड़ रुपए ट्रक का भाड़ा बकाया है. जिसके कारण फाइनेंसर कंपनी उनका वाहन जब्त कर रही है. ऐसे में अगर समय पर भाड़े का भुगतान नहीं होता है तो वह अपने जगह-जमीन बेचने पर मजबूर हो जाएंगे. हाइवा एसोसिएशन सदस्यों ने कहा कि पूर्व की तरह भाड़े का भुगतान समय पर किया जाए. चुनाव के पहले हुए समझौते के अनुसार ट्रेलर वाहन से कोयला ढुलाई नहीं करने का आश्वासन सीसीएल ने दिया था.
हाइवा एसोसिएशन ऑनर्स ने BJP पर जताई नराजगी
हाइवा एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि चुनाव खत्म होते ही सिमरिया विधानसभा में बीजेपी की जीत से मां अंबे कंपनी की दमनात्मक रवैया फिर शुरू हो गया है. हाइवा मालिकों ने कहा कि टंडवा कोल परियोजनाओं में अंग्रेजी हुकूमत वाली राज नहीं चलेगा. मां अंबे कंपनी का दोहन बहुत झेल चुके हैं. झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों से आए ट्रेलर और वह बड़े वाहन को वापस भेजा जाए और स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए. ऐसा नहीं करने पर हाइवा एसोसिएशन बाध्य होकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और कोयले की ढुलाई को ठप करा देगी.
इसे भी पढ़ें- 9 जनवरी को आरजेडी करेगी सभी प्रत्याशियों को सम्मानित, 21 जनवरी को आरजेडी का प्रदर्शन: अभय कुमार सिंह
बता दें कि सिमरिया में हाइवा और ट्रक का तकरीबन 2 करोड़ से भी अधिक का ढुलाई भाड़ा बकाया है. जिसके कारण हाइवा और ट्रक ऑनर आंदोलित हो रहे हैं. अगर समय पर इनका भुगतान नहीं किया जाएगा तो ये बाध्य होकर कोयले की ढुलाई को ठप कराने की बात कर रहे हैं. इन्होंने जर्जर सड़क को भी मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि वाहनों में टूट-फूट ना हो और ग्रामीणों-मजदूर सुरक्षित रहे.