चतरा: झारंखड के चतरा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between police Naxalites in Chatra) हुई है. भारी मात्रा में समान और हथियार बरामद किया गया है. कई नक्सलियों को गोली लगने की भी खबर है. भाकपा माओवादी संगठन के सैक मेंबर गौतम और इंदल के दस्ते के साथ मुठभेड़ होने की बात कही जा रही है. सैक मेंबर गौतम 25 लाख का इनामी नक्सली है.
ये भी पढ़ें- JHAKHAND: चतरा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल
चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान झारंखड जगुआर, सीआरपीएफ और चतरा पुलिस की ओर से ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा था. ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभाला और माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके से बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री और हथियार बरामद किया गया है. चतरा के हंटरगंज इलाके में सैक मेंबर 25 लाख के इनामी गौतम के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों द्वारा बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
एक माह के भीतर भाकपा माओवादी नक्सलियों के साथ चतरा पुलिस की दूसरी भीषण मुठभेड़ है. भाकपा माओवादी सैक सदस्य गौतम पासवान, रीजनल कमेटी मेंबर इंदल गंझू, अभ्यास भुईयां, जोनल कमांडर नीरू, अमरजीत, सब जोनल कमांडर सहदेव और एरिया कमांडर संतोष भुईयां दस्ते के साथ भीषण मुठभेड़ हुई. चतरा पुलिस, सीआरपीएफ कोबरा 203 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
सर्च अभियान के दौरान मिली बड़ी सफलता: नक्सलियों का इंसास रायफल समेत, भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया. 01 इंसास रायफल, 04 इंसास मैगजीन, 01 इंसास एलएमजी मैगजीन, 195 जिंदा कारतूस, दर्जनों मोबाईल फोन, डेटोनेटर और आईडी बनाने का सामान, दवाईयां, 9 वायरलेस सेट, दो केन आईडी समेत नक्सलियों के दैनिक उपयोग का सामान जब्त किया गया है. एसपी राकेश रंजन ने यह जानकारी दी. एसपी ने कहा कि आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर नक्सली हथियार डालें, वरना पुलिस की गोली खाने को तैयार रहें.