चतराः जिले के दक्षिण भवन प्रमंडल क्षेत्र में गजराज गुस्से में हैं. टंडवा वन प्रक्षेत्र के बरवाडीह गांव (Barawadih village) में मंगलवार देर रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने बरवाडीह गांव के कई घरों को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही मकानों में रखे अनाज को तहस-नहस कर दिया. हाथी यहीं नहीं रूके उन्होंने घर के भीतर सो रही महिला जमुनी देवी को खींचकर बाहर निकाला और कुचल कर मार दिया. वहीं एक महिला इसमें जख्मी हो गई है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा के जंगल में तस्करों ने करंट लगाकर हाथी को मारा, हाथी का दांत काटकर ले गए
बरवाडीह गांव के गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि गांव में हाथियों के उत्पात की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार हाथियों का झुंड यहां उत्पात मचा चुका है. कई बार हाथियों के झुंड घरों को उजाड़ चुके हैं लेकिन इससे निजात का स्थायी समाधान नहीं कराया जा रहा है. वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद तिवारी ने बताया कि हाथियों ने उस वक्त उत्पात मचाया, जब परिवार के सभी सदस्य अपने घरों में सो रहे थे. इसी दौरान हाथियों का झुंड अचानक पहुंचा और घरों में तोड़फोड़ करने लगा.
नहीं पुहंचे थे अधिकारी
गोविंद तिवारी ने बताया कि हाथियों ने एक घर से महिला को बाहर खींच लिया और कुचल कर मार डाला. हाथियों ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. घटना की जानकारी वन विभाग को देने के बावजूद भी उनकी ओर से कोई नहीं पहुंचा था. उन्होंने बताया कि महिला घर में आजीविका कमाने वाली थी. उसकी मौत से परिजनों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की. इसके साथ ही पहले की घटनाओं के पीड़ितों को भी मुवावजा देने की अपील की.
घरवालों का रो-रोकर बुराहाल
घर की महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इसके साथ ही हाथियों के उत्पात से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने जंगल से गांव की ओर रुख कर रहे हाथियों से बचाव के लिए कदम उठाने की मांग की है.