रांची/हैदराबादः चुनावी समर में सभी दल पूरी ताकत से उतर चुके हैं. पार्टियों ने अपने-अपने महारथियों को रण में उतार दिया है. जो जमकर पसीना बहा रहे हैं. चतरा लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यहां मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है.
चतरा संसदीय सीट
चतरा नक्सल प्रभावित संसदीय सीट है. इस लोकसभा क्षेत्र में तीन जिले आते हैं. वो जिले हैं चतरा, लातेहार और पलामू. चतरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, वो हैं चतरा, सिमरिया, लातेहार, मनिका और पांकी.
अब तक के सांसद
- 1957 विजया राजे सीएनएसपी(जनता पार्टी)
- 1962 विजया राजे स्वतंत्र पार्टी
- 1967 विजया राजे निर्दलीय
- 1971 शंकर दयाल सिंह कांग्रेस
- 1977 सुखदेव वर्मा जनता पार्टी
- 1980 रंजीत सिंह कांग्रेस
- 1989 उपेंद्र नाथ वर्मा जनता दल
- 1991 उपेंद्र नाथ वर्मा जनता दल
- 1996 धीरेंद्र अग्रवाल बीजेपी
- 1998 धीरेंद्र अग्रवाल बीजेपी
- 1999 नागमणि कुशवाहा आरजेडी
- 2004 धीरेंद्र अग्रवाल आरजेडी
- 2009 इंदर सिंह नामधारी निर्दलीय
- 2014 सुनील सिंह बीजेपी
मतदाताओं की संख्या
चतरा में 2014 कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 12 हजार 562 थे. जिसमें महिला वोटर हैं 6लाख 16 हजार 60. जबकि पुरूष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 96 हजार 501 है. वहीं अन्य कैटेगरी के वोटर की संख्या एक है.
2019 का रण
चतरा सीट पर इसबार दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. एक तरफ बीजेपी ने फिर से सुनील सिंह पर दांव लगाया है. वहीं महागठबंधन यहां तार-तार हो गया है. महागठबंधन की तरफ से जहां कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मनोज यादव चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि आरजेडी ने सुभाष यादव को मैदान में उतारा है.