चतरा: जिले के सिमरिया एसडीओ दीपू कुमार की पहल पर जिला परिवहन पदाधिकारी अमित कुमार ने आधी रात को सिमरिया थाना क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान कोयला डिस्पैच कार्य में लगे करीब 40 वाहनों की जांच की गयी. जांच के दौरान कोयलांचल क्षेत्र में अबतक की तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवहन पदाधिकारियों ने 40 हाइवा को जब्त किया. जब्त किये गए सभी हाइवा टंडवा में संचालित आम्रपाली कोल परियोजना में कोयला ट्रांसपोटिंर्ग कार्य में लगे थे. परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सभी जब्त वाहनों को स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-चतरा: नगर परिषद ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बांटी किट, लोगों से की जागरुक रहने की अपील
जानकारी के अनुसार डीटीओ और सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने कोल परियोजना क्षेत्र में आधी रात को चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों को जब्त किया है. जब्त सभी वाहनों के चालक बगैर लाइसेंस और अन्य दस्तावेज के भारी कोल वाहनों का संचालन धड़ल्ले से कर रहे थे. डीटीओ ने बताया कि आए दिन कोल वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि बगैर लाइसेंस हो रहे वाहनों के संचालन के कारण ही आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें आमलोग अपनी जान गंवा रहे हैं.
बता दें कि परिवहन कार्यालय में वाहनों के दस्तावेज की गहनता से जांच के बाद फाइन वसूला जाएगा. उन्होंने बताया कि बगैर दस्तावेज और लाइसेंस के संचालित वाहनों के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी रहेगा. डीटीओ के इस कार्रवाई से कोयलांचल के ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गई है.