ETV Bharat / state

चतरा: जमीन के लिए दो पक्षों में खूनी जंग, जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल

चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. जिसमें करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं. मामले के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प
भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प
author img

By

Published : May 30, 2020, 4:45 PM IST

चतरा: जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी, डंडे और धारदार हथियार बरसाए. जिसमें करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रतापपुर में भर्ती कराया गया है.

देखें पूरी खबर

मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

मारपीट कि इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने प्रतापपुर थाने में एक-दूसरे के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी को ले छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- शुक्रवार को झारखंड में पाए गए 45 करोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 521

घर के निर्माण को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एघारा गांव में विवादित भूमि पर एक परिवार के लोग नए घर के निर्माण को लेकर पिलर गाड़ने के उद्देश्य से गड्ढा खोद रहे थे. जिसका विपक्षी गुट के लोगों ने विरोध किया. जिसके बाद देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोग एक दूसरे पर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे बरसाने लगे. इस दौरान लोगों ने महिलाओं के मान सम्मान तक का ख्याल नहीं रखा. महिलाओं पर भी जमकर लाठियां बरसाई गई. जिसमें दोनों पक्षों की आधा दर्जन से अधिक महिलाएं भी घायल हुई हैं. इधर मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

तीन आरोपियों हुए गिरफ्तार

जबकि थाना प्रभारी ने कहा है कि घटना की सूचना मिलते ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होने बताया कि घायलों को उपचार के लिए छोड़ा गया है. मामले की गहनता से अनुसंधान की जा रही है सभी दोषियों को हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

चतरा: जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी, डंडे और धारदार हथियार बरसाए. जिसमें करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रतापपुर में भर्ती कराया गया है.

देखें पूरी खबर

मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

मारपीट कि इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने प्रतापपुर थाने में एक-दूसरे के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी को ले छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- शुक्रवार को झारखंड में पाए गए 45 करोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 521

घर के निर्माण को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एघारा गांव में विवादित भूमि पर एक परिवार के लोग नए घर के निर्माण को लेकर पिलर गाड़ने के उद्देश्य से गड्ढा खोद रहे थे. जिसका विपक्षी गुट के लोगों ने विरोध किया. जिसके बाद देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोग एक दूसरे पर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे बरसाने लगे. इस दौरान लोगों ने महिलाओं के मान सम्मान तक का ख्याल नहीं रखा. महिलाओं पर भी जमकर लाठियां बरसाई गई. जिसमें दोनों पक्षों की आधा दर्जन से अधिक महिलाएं भी घायल हुई हैं. इधर मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

तीन आरोपियों हुए गिरफ्तार

जबकि थाना प्रभारी ने कहा है कि घटना की सूचना मिलते ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होने बताया कि घायलों को उपचार के लिए छोड़ा गया है. मामले की गहनता से अनुसंधान की जा रही है सभी दोषियों को हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.