चतरा: होली के जश्न के बीच दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. मामूली विवाद को लेकर हुए इस घटना में दोनों ओर से करीब आधा दर्जन युवक जख्मी हो गए. जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार शहर के केशरी चौक इलाके में शराब के नशे में धुत युवकों की टोली मामूली बात को लेकर आपस में उलझ गई. जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि विवाद मारपीट में तब्दील हो गई. इस दौरान दोनों गुटों के युवक एक दूसरे पर तलवार, भाला और गड़ासा के साथ टूट पड़े.
हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने युवकों को समझा-बुझाकर शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना को लेकर दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, माहौल को देखते हुए शहर के चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जबकि पुलिस गली मोहल्लों में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.