ETV Bharat / state

चतरा: दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के पिता पर जानलेवा हमला, हत्या मामले में गवाहों को डराने का आरोप - पत्रकार की हत्या मामला

चतरा में एक बदमाश ने दिवंगत पत्रकार के पिता पर जानलेवा हमला किया. जानकारी के अनुसार पत्रकार की हत्या मामले को लेकर कोर्ट में जो भी गवाही दे रहे उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वहीं पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Deadly attack on father of late journalist in Chatra
जानलेवा हमला
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 11:24 AM IST

चतराः जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के पिता रघुवीर तिवारी पर एक बदमाश ने जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा कि दुंबी स्थित आवास पर एक युवक तलवार लेकर घर में घुसा और मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. जिसे देख युवक के हमला करने पर परिजनों ने शोर मचाया. जिसके आसपास के मौके पर पहुंचे और हमलावर को दबोच लिया. इस बीच हमलावर ने लोगों पर भी वार कर दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढे़ं- RIMS से तीन संदिग्ध मरीजों का लिया सैंपल, जांच के लिए भेजा MGM अस्पताल

रघुवीर तिवारी ने बताया कि उनके पुत्र दिवंगत चंदन तिवारी की हत्या वर्ष 2018 में कर दी गई थी. इन दिनों केस उठाने के लिए चंदन के हत्यारे लगातार धमकी दे रहे हैं. जो भी गवाह दे रहे उनको हटा रहें हैं. उन्हें शक है कि उनके बेटे के हत्यारे पिंटू सिंह और मुसाफिर राणा ने ही किया है. उन्हें केस हटाने के उद्देश्य हमला करवाया गया है. पुलिस हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

चतराः जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के पिता रघुवीर तिवारी पर एक बदमाश ने जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा कि दुंबी स्थित आवास पर एक युवक तलवार लेकर घर में घुसा और मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. जिसे देख युवक के हमला करने पर परिजनों ने शोर मचाया. जिसके आसपास के मौके पर पहुंचे और हमलावर को दबोच लिया. इस बीच हमलावर ने लोगों पर भी वार कर दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढे़ं- RIMS से तीन संदिग्ध मरीजों का लिया सैंपल, जांच के लिए भेजा MGM अस्पताल

रघुवीर तिवारी ने बताया कि उनके पुत्र दिवंगत चंदन तिवारी की हत्या वर्ष 2018 में कर दी गई थी. इन दिनों केस उठाने के लिए चंदन के हत्यारे लगातार धमकी दे रहे हैं. जो भी गवाह दे रहे उनको हटा रहें हैं. उन्हें शक है कि उनके बेटे के हत्यारे पिंटू सिंह और मुसाफिर राणा ने ही किया है. उन्हें केस हटाने के उद्देश्य हमला करवाया गया है. पुलिस हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.