चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के गोवाखुर्द गांव में दैनिक क्रिया करने गए मजदूर का शव कंस्ट्रक्शन साइट के पास से संदिग्ध अवस्था मे बरामद हुआ है. मृतक की पहचान पुंडरा गांव निवासी महेंद्र रजक के रूप में हुई है.
इसे भी पढे़ं: चतरा: मीनाक्षी हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, पति ही निकला हत्यारा
मामले की जानकारी मिलते ही सिमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महेंद्र पूजा इंटरप्राइजेज कंस्ट्रक्शन साइट पर ही कुक का काम करता था. वहीं एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.