चतरा: जिले के सिमरिया थाना पुलिस ने डाड़ी गांव में खेत में स्थित एक कुएं से एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान बकचूमा गांव निवासी मोहम्मद आजाद के रूप में हुई है. दो महीने बाद आजाद का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है.
जानकारी के अनुसार डाड़ी गांव में वृद्ध की मौत के बाद ग्रामीण उनके जनाजे में शामिल होने गए थे. इसी दौरान उनकी नजर कुएं में तैरते क्षत विक्षत मानव अंग पर पड़ी. जिसके बाद कुएं के नजदीक जाने पर शरीर के अन्य भाग पानी में तैरते दिखे. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना सिमरिया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया लेकिन पानी में ज्यादा समय तक रहने के कारण शव पूरी तरह से सड़ चुका था.
ऐसे में कुएं से बाहर निकालने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीणों को पुलिस की मौजूदगी में कुएं का पानी मोटर के सहारे निकालना पड़ा. जिसके बाद क्षत विक्षत शव को बाहर निकाला जा सका. शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई है.