चतरा : जिले में लॉकडाउन के बीच बड़ी घटना सामने आई है. यहां पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा बस्ती में अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
इस घटना से कोयलांचल क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. जानकारी के अनुसार मृतक संतोष महतो पिपरवार के बचरा साइडिंग में मुंशी का काम करता था.
यह भी पढ़ेंः घाटशिलाः गुड़ाबांदा थाना में तैनात जवान ने खुद को मारी गोली
घटना के बाद टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष सत्यम व थाना प्रभारी पिपरवार संजय कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल घटना को लेकर कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.