ETV Bharat / state

चतरा में जमीन विवाद में हत्या, भतीजे ने हंसुआ से काट डाला चाचा का गला

Nephew murdered uncle in Chatra. चतरा में जमीन विवाद में हत्या हुई है. हत्यारा कोई बाहरी नहीं, बल्कि परिवार का ही है. भतीजा ने चाचा को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी परिवार सहित फरार हो गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-December-2023/jh-cha-01-mout-jh10029_05122023163712_0512f_1701774432_208.jpg
Nephew Murdered Uncle In Chatra
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 5, 2023, 6:54 PM IST

चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के खपीया गांव में सोमवार की रात घरेलू विवाद में भतीजे ने चाचा की गर्दन काट कर हत्या कर दी. मृतक भोले शंकर साव खाद-बीज विक्रेता था, जबकि उसका भतीजा प्रमोद साव फलों की दुकान चलाता है. दोनों की दुकान सिमरिया चौक पर आमने-सामने है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार चाचा-भतीजा में दुकान और भूमि संबंधी विवाद लंबे समय से चला रहा था.

हंसुए से चाचा के गर्दन पर वार कर उतारा मौत के घाटः सोमवार की रात यह दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिससे आक्रोशित भतीजे ने चाचा के गर्दन पर हंसुए से वार कर दिया. भतीजा इतना आक्रोशित था कि घर से लोहे का दाब लाकर उसने चाचा के गले पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

चाची ने बचाने का किया था काफी प्रयासः घटना के वक्त घर के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में सिमरिया चौक के किसान भवन गए थे. घर में सिर्फ भोले शंकर की पत्नी थी. उसने चाचा-भतीजा में झगड़ा होता देखकर बीच-बचाव का काफी प्रयास किया, लेकिन भतीजा नहीं माना. वहीं हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी परिवार सहित अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. साथ में अपने साथ हथियार भी ले गया है.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः वहीं, घटना के बाद मृतक के घर में की चीख-पुकार मच गई. जानकारी मिलते ही मृतक के घर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सिमरिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के खपीया गांव में सोमवार की रात घरेलू विवाद में भतीजे ने चाचा की गर्दन काट कर हत्या कर दी. मृतक भोले शंकर साव खाद-बीज विक्रेता था, जबकि उसका भतीजा प्रमोद साव फलों की दुकान चलाता है. दोनों की दुकान सिमरिया चौक पर आमने-सामने है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार चाचा-भतीजा में दुकान और भूमि संबंधी विवाद लंबे समय से चला रहा था.

हंसुए से चाचा के गर्दन पर वार कर उतारा मौत के घाटः सोमवार की रात यह दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिससे आक्रोशित भतीजे ने चाचा के गर्दन पर हंसुए से वार कर दिया. भतीजा इतना आक्रोशित था कि घर से लोहे का दाब लाकर उसने चाचा के गले पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

चाची ने बचाने का किया था काफी प्रयासः घटना के वक्त घर के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में सिमरिया चौक के किसान भवन गए थे. घर में सिर्फ भोले शंकर की पत्नी थी. उसने चाचा-भतीजा में झगड़ा होता देखकर बीच-बचाव का काफी प्रयास किया, लेकिन भतीजा नहीं माना. वहीं हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी परिवार सहित अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. साथ में अपने साथ हथियार भी ले गया है.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः वहीं, घटना के बाद मृतक के घर में की चीख-पुकार मच गई. जानकारी मिलते ही मृतक के घर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सिमरिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

चतरा में रेलवे निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर अपराधियों ने की फायरिंग, एक कर्मी को लगी गोली

झाड़ी से फाइनेंस कर्मी का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

सेप्टिक टैंक में मिला पांच दिनों से लापता छह साल के बच्चे का शव, रिश्तेदार पर हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.