चतराः जिले में टंडवा थाना क्षेत्र के खरिका गांव में एक धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित मांस फेंके जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. निर्माणाधीन धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित मांस फेंककर एक धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा है. जिसमें एक समुदाय के लोगों को धार्मिक स्थल नहीं बनाने का चेतावनी दी है और ऐसा ना करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी है.
इसे भी पढ़ेंः- आसामाजिक तत्व ने माहौल खराब करने का किया प्रयास, धार्मिक स्थल परिसर में फेंका प्रतिबंधित मांस
इस पर्चा के माध्यम से असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम दिये जाने की धमकी एक समुदाय के लोगों को दी है. धार्मिक स्थल पर ऐसे कुकृत्य को लेकर पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. ग्रामीण इससे खासे आक्रोशित नजर आ रहे हैं. वहीं इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माणाधीन धार्मिक स्थल का मुआयना किया. इसके अलावा तनाव को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों की मदद से ग्रामीणों से बात की. इसके बाद प्रशासन और नुमाइंदों की अपील से लोग थोड़ा शांत हुए.
पुलिस इस मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए प्रतिबंधित मांस और धमकी भरे पर्चे को जब्त कर सौहार्द बिगाड़ने में शामिल अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन इस घटना से एक समुदाय के धार्मिक संगठन के लोगों में खासा आक्रोश है. धार्मिक संगठन के लोगों ने पुलिस प्रशासन से 24 घंटे के भीतर मामले में अपराध में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है नही तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.