ETV Bharat / state

चतरा में भाकपा माओवादी संगठन का सबजोनल कमांडर गिरफ्तार, नक्सली की निशानदेही पर दो शक्तिशाली केन बम बरामद - अभियान चलाकर नक्सली को गिरफ्तार किया

Maoist organization subzonal commander arrested. चतरा में भाकपा मोआवादी संगठन का दुर्दांत नक्सली पकड़ा गया है. पुलिस ने नक्सली की निशानदेही पर प्लांट किए गए दो शक्तिशाली केन बम भी बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी संगठन का सब जोनल कमांडर है. Chatra police arrested naxalite. Naxalite arrested in Chatra.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-November-2023/jh-cha-01-naxsali-jh10029_25112023155636_2511f_1700907996_728.jpg
Maoist Organization Subzonal Commander Arrested
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2023, 7:18 PM IST

चतराः जिले में सक्रिय प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. बड़ी घटना को अंजाम देकर चतरा को दहलाने की फिराक में जुटे संगठन के सब जोनल कमांडर बब्बन भोक्ता उर्फ बब्बन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है‌. इस दौरान सुरक्षा बलों की टीम ने गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर प्लांट किए गए दो-दो किलोग्राम के दो शक्तिशाली केन बम बरामद किए हैं.

प्रतापपुर थाना क्षेत्र से हुई नक्सली की गिरफ्तारीः नक्सली की गिरफ्तारी प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हारा-नौकाडीह गांव से हुई है. मामले को लेकर चतरा एसपी राकेश रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी. एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का सब जनल कमांडर बबन भोक्ता उर्फ बब्बन जी संगठन के विस्तार करने के साथ-साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने गांव नौकाडीह के पास भ्रमणशील है. इस सूचना पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम ने गांव में अभियान चलाकर नक्सली को गिरफ्तार किया है.

जंगल में प्लांट किए गए दो शक्तिशाली केन बम बरामदः एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हारा-नटकईया के जंगलों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए दो-दो किलोग्राम के दो शक्तिशाली आईईडी बम प्लांट किया है. नक्सली की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों आईईडी केन बम बरामद कर लिया है. इसके आलावा 20 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, फ्लैश हेडर और बैट्री भी बरामद किया है.

कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है बब्बन जीः एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी संगठन में पिछले 12 वर्षों से सक्रिय था और अपने दस्ते के सदस्यों के साथ मिलकर कई बड़ी आगजनी और गोलीबारी जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम भी दे चुका है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

चतराः जिले में सक्रिय प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. बड़ी घटना को अंजाम देकर चतरा को दहलाने की फिराक में जुटे संगठन के सब जोनल कमांडर बब्बन भोक्ता उर्फ बब्बन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है‌. इस दौरान सुरक्षा बलों की टीम ने गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर प्लांट किए गए दो-दो किलोग्राम के दो शक्तिशाली केन बम बरामद किए हैं.

प्रतापपुर थाना क्षेत्र से हुई नक्सली की गिरफ्तारीः नक्सली की गिरफ्तारी प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हारा-नौकाडीह गांव से हुई है. मामले को लेकर चतरा एसपी राकेश रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी. एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का सब जनल कमांडर बबन भोक्ता उर्फ बब्बन जी संगठन के विस्तार करने के साथ-साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने गांव नौकाडीह के पास भ्रमणशील है. इस सूचना पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम ने गांव में अभियान चलाकर नक्सली को गिरफ्तार किया है.

जंगल में प्लांट किए गए दो शक्तिशाली केन बम बरामदः एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हारा-नटकईया के जंगलों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए दो-दो किलोग्राम के दो शक्तिशाली आईईडी बम प्लांट किया है. नक्सली की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों आईईडी केन बम बरामद कर लिया है. इसके आलावा 20 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, फ्लैश हेडर और बैट्री भी बरामद किया है.

कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है बब्बन जीः एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी संगठन में पिछले 12 वर्षों से सक्रिय था और अपने दस्ते के सदस्यों के साथ मिलकर कई बड़ी आगजनी और गोलीबारी जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम भी दे चुका है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

बूढ़ा पहाड़ के आतंक का चतरा में सरेंडर, नवीन यादव पर घोषित था 15 लाख का इनाम

चतरा में रेलवे निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर अपराधियों ने की फायरिंग, एक कर्मी को लगी गोली

चतरा में रंगदारी नहीं मिलने पर मिक्सर मशीन में लगाई आग, दहशत में लोग

Maoists in Chatra: आधी रात को दो जेसीबी मशीन में लगाई गई आग, माओवादियों के नाम पर दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.