चतराः जिले के नक्सल प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र के बनाशाम गांव निवासी और ट्रक चालक विक्की सिंह की मौत यूपी के प्रयागराज में दर्दनाक सड़क हादसे में हो गई. विक्की ओडिसा से सामान लेकर दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान प्रयागराज बाईपास रोड के समीप विक्की ने अपनी गाड़ी से संतुलन खो दिया और आगे जा रहे कंटेनर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
इस दुर्घटना में विक्की के ट्रक के परखच्चे उड़ गए और विक्की न सिर्फ गंभीर रूप से दुर्घटना में जख्मी हो गया बल्कि ट्रक के मलबे में ही दब गया.जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे ट्रक के मलबे से निकालकर उले इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बनारस रेफर कर दिया.,लेकिन बनारस ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
दुर्घटना में विक्की का पैर कट जाने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गई, जिसके बाद विक्की के शव को उत्तर प्रदेश के बनारस से उसके पैतृक गांव बनाशाम लाया गया.
जवान बेटे का शव गांव पहुंचते ही ना सिर्फ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई बल्कि परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
यह भी पढ़ेंः वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन
मृतक के परिजनों ने बताया कि विक्की घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था, जो बेरोजगारी की बेड़ियों को तोड़ते हुए अपना और अपने परिवार की पेट की खातिर घर बार छोड़कर रोजगार की तलाश में गया था.
लेकिन दुर्घटना में उसकी मौत ने उसके परिवार को रोटी-रोटी के लिए मोहताज होने पर विवश कर दिया है. विक्की की मौत जिस ट्रक से हुई है वह ट्रक हजारीबाग जिले का बताया जा रहा है. परिजनों ने राज्य सरकार व श्रम मंत्री सह स्थानीय विधायक सत्यानंद भोक्ता से प्रवासी मजदूर योजना के तहत आर्थिक मुआवजा के साथ-साथ सरकारी लाभ देने की मांग की है.