ETV Bharat / state

नशे के सौदागरों के खिलाफ चतरा पुलिस का अभियान, 20 लाख के ब्राउन शुगर और अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - chatra news

चतरा पुलिस को अफीम तस्करों के खिलाफ एक और कामयाबी मिली है. पुलिस ने 20 लाख के अफीम और ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

chatra police arrested three smugglers
चतरा पुलिस
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 2:32 PM IST

चतराः जिले में सक्रिय अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. यही वजह है कि पुलिस को लगातार इसमें सफलता भी मिल रही है. चतरा पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लोवागड़ा गांव से करीब 20 लाख रूपये के अफीम की खेप और ब्राउन शुगर के साथ तीन पेशेवर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः चतरा पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ मिली सफलता, 22 लाख की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई कि है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 5 किलो 250 ग्राम अवैध गीला अफीम, 535 ग्राम ब्राउन सुगर, तस्करी में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक मॉप तौल मशीन, मोटरसाइकिल और विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि लोवागड़ा गांव में अफीम तस्करी को लेकर कुछ तस्कर सक्रिय हैं.

देखें पूरी खबर

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ही उसी गांव के संतोष कुमार नामक तस्कर के घर में छापा मारकर अफीम और ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. जबकि मौके से संतोष कुमार के अलावे सिकेंद्र कुमार और राजकुमार गंझू समेत तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

चतराः जिले में सक्रिय अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. यही वजह है कि पुलिस को लगातार इसमें सफलता भी मिल रही है. चतरा पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लोवागड़ा गांव से करीब 20 लाख रूपये के अफीम की खेप और ब्राउन शुगर के साथ तीन पेशेवर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः चतरा पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ मिली सफलता, 22 लाख की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई कि है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 5 किलो 250 ग्राम अवैध गीला अफीम, 535 ग्राम ब्राउन सुगर, तस्करी में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक मॉप तौल मशीन, मोटरसाइकिल और विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि लोवागड़ा गांव में अफीम तस्करी को लेकर कुछ तस्कर सक्रिय हैं.

देखें पूरी खबर

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ही उसी गांव के संतोष कुमार नामक तस्कर के घर में छापा मारकर अफीम और ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. जबकि मौके से संतोष कुमार के अलावे सिकेंद्र कुमार और राजकुमार गंझू समेत तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

Last Updated : Apr 25, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.