चतरा: जिला पुलिस को एक फिर अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 20.5 किलो गीला अफीम और 20 किलो डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
सदर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चेतमा गांव में छापेमारी की गई. जिसमें रामलाल गंझू के घर से 20.5 किलो गीला अफीम बरामद किया गया.
वहीं, एक तस्कर रामलाल जंगल की ओर भाग निकला, साथ ही दूसरी छापेमारी कैलाश गंझू के घर में की गई. जहां से 20 किलो डोडा के साथ कैलाश की भी गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया.