चतरा: अगर आप अपने ख्वाबों के शहर गोवा जाना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है. इसके लिए आपको महज 29 अप्रैल को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है. आपके मताधिकार के प्रयोग से ना सिर्फ देश में सशक्त और मजबूत सरकार का गठन होगा बल्कि आपके ख्वाब भी पूरे होंगे.
कहीं बैनर और होर्डिंग के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है, तो कहीं पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश की जी रही है. स्वीप कार्यक्रम के तहत भी जिला प्रशासन ने मतदाताओं को रिझाने के लिए एक अनोखी पहल की है. मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले दो लकी मतदाताओं को जिला प्रशासन दो दिन तीन रात का मुफ्त पैकेज गोवा टूर का देगा. लकी मतदाताओं का चयन कंप्यूटर के रेंडमाइजेशन सिस्टम से किया जाएगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह अनोखी पहल की गई है. स्वीप कार्यक्रम के इसमें चयनित मतदाताओं को फ्री एयर टिकट से लेकर गोवा में मुफ्त रहने खाने तक की व्यवस्था दी जाएगी. निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पांच साल में एक बार अपने भविष्य और समाज के सकारात्मक निर्माण का अवसर आम लोगों को मिलता है. ऐसे में इस अवसर को किसी भी सूरत में गंवाना उचित नहीं है.