चतरा: जिले में सनकी पति की हैवानियत का मामला प्रकाश में आया है. इटखोरी थाना क्षेत्र के पितिज गांव में पत्नी और घरवालों से हुए विवाद के बाद सनकी ने पत्नी के ऊपर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी. पति की इस हैवानियत से पत्नी सविता देवी की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. वहीं बहू को आग में जलता देख बचाने गई सास भी पूरी तरह झुलस गई.
ये भी पढ़ें: चतरा के जंगल से लापता हुए बच्चे बरामद, 2 की मौत, 1की हालत गंभीर, इलाके में तनाव
घटना को अंजाम देने के बाद से पति फरार: घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति कुलदीप दांगी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना जैसे ही गांव के लोगों को मिली तो मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर आग में झुलसी सास को बचाने का प्रयास किया. उन्हें गंभीर हालत में चतरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया है.
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी: वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे इटखोरी थाना प्रभारी विनोद कुमार ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है. पुलिस फरार पति को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
विवाहिता के पिता परमेश्वर ने क्या कहा: मामले को लेकर विवाहिता के पिता परमेश्वर दांगी ने बताया कि उसका दामाद कुलदीप दांगी उसकी बेटी के साथ हमेशा मारपीट कर उसे प्रताड़ित करता रहता था. जिसे लेकर कई बार गांव में पंचायत कर समझौता भी करवाया गया था. उसके बाद भी उसकी आदत में सुधार नहीं हुआ.