चतरा: जिले के टंडवा में NTPC क्षेत्र में अचानक आग गई, जिसके कारण कुछ देर तक के लिए अफरा- तफरी का माहौल हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. सीआईएसएफ के फायर विंग ने कई घंटों तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस घटना में किसी के जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा.
इसे भी पढे़ं: चतरा में नक्सली खेल रहे खूनी खेल, 4 महीने में चार की हत्या
सूत्रों की मानें, तो भेल कंपनी के केमिकल यार्ड के पास एक कंपनी के डकटिन में आग लगी थी. बताया गया डकटिन का इस्तेमाल प्लांट निर्माण में किया जाता है. डकटिन जलने से प्लांट निर्माण में थोड़ा विलंब हो सकता है. इधर NTPC के जनसंपर्क अधिकारी गुलशन टोप्पो का कहना है कि प्लांट के एक क्षेत्र में उगे घास में आग लगी थी, जिससे उस क्षेत्र में रखे कुछ स्क्रैप में भी आग पकड़ लिया.