चतराः शहर के व्यस्त सड़कों में गिने जाने वाले चतरा कॉलेज-जतराहीबाग मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने एलोविरा कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति उमेश उरांव से पिस्टल दिखाकर उसकी कार को लूट कर फरार हो गए.
और पढ़ें- कोरोना इफेक्टः रामगढ़ न्यायालय में सिर्फ अति आवश्यक कार्य होंगे, जारी हुए निर्देश
लुटेरों ने उमेश को सदर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित लकलकवा मंदिर के पास गाड़ी से धक्का मारकर उतार दिया, जिसकी सूचना उमेश ने सदर थाना को दी. इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने शहर के सभी मार्गो की नाकाबंदी कर छापेमारी अभियान चलाई. इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि एक लाल रंग गाड़ी पुराने कचहरी रोड की एक गली में लगी है.
निशानदेही पर एक अन्य व्यक्ति की पहचान
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने वाहन को बरामद कर थाना ले आया. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक लुटेरा विकास कुमार को भी उन्होंने धर दबोचा. उसके निशानदेही पर गोल्डन नाम के एक और लुटेरे की पहचान की गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है.
इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि उमेश कुमार की ओर से बताया गया कि चतरा कॉलेज के पास से तीन हथियार बंद लोगों की ओर से उन्हें अगवा कर गाड़ी लूट ली गई. इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटे गए वाहन को बरामद कर लिया गया. इस मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है.