चतरा : सिमरिया थाना क्षेत्र के NH- 100 पर उस वक्त हादसा हो गया, जब हजारीबाग से जा रही बस बानासांडी गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के सूखे पेड़ से जा टकराई. बस में बैठी छह सवारी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़े- लातेहार में डूबने से 3 बच्चों की मौत, मछली पकड़ने के दौरान हादसा
घायलों का इलाज जारी
सभी का इलाज सिमरिया रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सिमरिया थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर बस को अपने कब्जे में कर लिया है.
आगे से बस क्षतिग्रस्त
जानकारी के अनुसार बस हजारीबाग से सवारी लेकर सिमरिया के लिए चली थी तभी बानासांडी के समीप आते ही चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सूखे हुए आम के पेड़ से जा टकराई. गनीमत रही कि बस में सवार सभी को हल्की चोट आई है. बता दें कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.