ETV Bharat / state

चतरा में बस ने बुजुर्ग को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर किया हंगामा - jharkhand news

चतरा में राष्ट्रीय राजमार्ग - 99 पर अनियंत्रित बस से एक बुजुर्ग शख्स को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए. बाद में अधिकारियों के समझाने पर वे शांत हुए.

चतरा में बस ने वृद्ध को कुचला
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 6:16 PM IST

चतरा: जिले में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. यह हादसा सदर थाना क्षेत्र में किशुनपुर मोहल्ला में हुआ. जहां एक अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंद दिया. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मुआवजे की मांग को लेकर सड़क भी जाम किया.

चतरा में बस ने वृद्ध को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना सदर थाना क्षेत्र में चतरा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. जिसमें एक अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार भरत साव को रौंद दिया. वो लाइन मोहल्ले के रहने वाले थे और अपने खेत की ओर जा रहे थे.

हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर किशुनपुर और पाराडीह मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस और अधिकारियों पर हमला कर दिया. जिसमें कुछ गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

बाद में जिले के पदाधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. इस दौरान अधिकारियों ने मृतक के आश्रितों को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपया देने का आश्वासन दिया. इसके अलावा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं को जरूरत के हिसाब से लाभ देने की बात कही.

चतरा: जिले में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. यह हादसा सदर थाना क्षेत्र में किशुनपुर मोहल्ला में हुआ. जहां एक अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंद दिया. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मुआवजे की मांग को लेकर सड़क भी जाम किया.

चतरा में बस ने वृद्ध को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना सदर थाना क्षेत्र में चतरा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. जिसमें एक अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार भरत साव को रौंद दिया. वो लाइन मोहल्ले के रहने वाले थे और अपने खेत की ओर जा रहे थे.

हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर किशुनपुर और पाराडीह मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस और अधिकारियों पर हमला कर दिया. जिसमें कुछ गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

बाद में जिले के पदाधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. इस दौरान अधिकारियों ने मृतक के आश्रितों को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपया देने का आश्वासन दिया. इसके अलावा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं को जरूरत के हिसाब से लाभ देने की बात कही.

Intro:चतरा : सदर थाना क्षेत्र के किशुनपुर मोहल्ला स्थित चतरा रांची मुख्य पथ एनएच 99 पर अहले सुबह एक अनियंत्रित राजदेव नामक यात्री बस ने साइकिल सवार वृद्ध को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक भरत साव लाइन मोहल्ला का रहने वाला था और साइकिल से अपने खेत में काम करने जा रहा था। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और एनएच को किशुनपुर और पाराडीह गांव के बीच मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया। साथ ही मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस और अधिकारियों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों द्वारा किए गए इस पथराव में सदर थाना पुलिस की एक इंवेडर गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

बाईट : गोविंद राम - समाजसेवी।


Body:इसके बाद जिले के प्रभारी सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रंथू दास, अंचल अधिकारी यामुन रविदास व थाना प्रभारी बीपी मंडल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इस दौरान अधिकारियों ने मृतक के आश्रित को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपया देने का आश्वासन दिया। साथ ही वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के अलावे अन्य सरकारी योजनाओं का जरूरत के मुताबिक लाभ देने की बात कही।

यामुन रविदास - अंचल अधिकारी, चतरा।



Conclusion:गौरतलब है कि राजदेव नामक यात्री बस द्वारा कुचलने के बाद ग्रामीणों ने मुख्य पथ को जाम करते हुए मृतक के आश्रितों को सरकारी लाभ देने की मांग की थी। इसके अलावे उक्त पथ पर स्पीड ब्रेकर लगाने की भी मांग ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से किया है। जिसके बाद सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही थी। लेकिन इसी बीच कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से तू तू मैं मैं करने लगे। जिसके बाद देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों के पथराव में पुलिस का एक वाहन का शीशा टूट गया और वह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद वरीय अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शव को सड़क से हटाते हुए जाम को हटवाया। जिसके बाद पुलिस शव के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा पाई। पुलिस ने पथराव करने वाले ग्रामीणों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.