चतरा: जिले के पिपरवार-सीसीएल एरिया के पिपरवार परियोजना वर्कशॉप से ड्यूटी के दौरान लापता सीआईएसएफ जवान का शव करीब 18 घंटे के बाद बरामद कर लिया गया. जवान का शव वर्कशॉप के बगल वाटर रिजर्व से बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बीच शिक्षा विभाग ने लिया फैसला, रोस्टर के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच होगा पुस्तक का वितरण
टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि सीआईएसएफ जवान कुलदीप बीती रात से लापता था. उसकी खोजबीन के लिए पिपरवार पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम सर्च अभियान चला रही थी. इस दौरान वर्कशॉप के बगल के वाटर रिजर्व से उसका शव बरामद किया गया.
पुलिस ने शव को कब्जे में कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीआईएसएफ जवान की मौत पर विभाग के कमांडेड अशोक जालवानिया ने बताया कि रात्रि पाली में वह डयूटी पर तैनात था और शौच के लिए निकला था, तब से जवान लापता था.
उन्होंने कहा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि शौच के बाद वाटर रिजर्व में डूबने से उसकी मौत हुई है. जवान का शव मिलने के बाद सीआईएसएफ और चतरा जिला के कई पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. मृतक जवान प्रेमनगर नजफगढ़ दिल्ली का रहने वाला था.