ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- असफलताओं का भंडार लेकर बैठी है हेमंत सरकार

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश कार्यसमिति की बैठक में शरीक होने चतरा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार असफलताओं का भंडार लेकर बैठी है, जिसके कारण हमारे राज्य का विकास नहीं हो पा रहा है.

bjp-state-president-deepak-prakash-targeted-hemant-government-in-chatra
दीपक प्रकाश
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:41 PM IST

चतरा: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश दो दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक में शरीक होने चतरा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार असफलताओं का भंडार लेकर बैठी है, जिसके कारण पूरे देश के सभी राज्यों में सबसे असफल हमारा झारखंड राज्य है. उन्होंने कहा कि राज्य के संदर्भ में कांग्रेस स्क्रिप्ट लिखती है और सीएम उसे हु-बहु पढ़कर बोलते हैं.

देखें पूरी खबर


दीपक प्रकाश ने चतरा पहुंचते ही इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए हेमंत सरकार पर हमला बोला. मौके प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में पिछले 1 साल में 16 सौ से अधिक दुष्कर्म की घटनाएं घटी है, इस सरकार ने लोगों को अपने माया-जाल में फंसा कर दिग्भ्रमित करते हुए सत्ता पर काबिज होकर राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पांच लाख लोगों को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता देने के साथ-साथ किसानों के ऋण माफ और बिजली जैसी अन्य कई मूलभूत सुविधाओं से राज्य को लबरेज करने की बातें सरकार की पूरी तरह ढकोसला साबित हुई है, इससे जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता है.

इसे भी पढे़ं: बाबूलाल के बयान पर JMM विधायक का पलटवार, कहा- फ्यूज बल्ब गैंग को नकार चुकी है जनता

दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर लगाए आरोप

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सरकार के पास न कोई दृष्टि है और न कोई काम करने की इच्छा शक्ति, पूरे राज्य में वित्तीय अराजकता फैली हुई है और यह राज्य की जनता के लिए कोढ़ बन चुकी है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारी पार्टी विपक्ष के रूप में एक मजबूती कायम करते हुए राज्य के तीन करोड़ जनता की आवाज बन चुकी है, खासकर कोरोना कालखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई रचनात्मक भूमिकाएं अदा करते हुए इस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार परिवारवाद चरम पर है, राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार और ट्रांसफर पोस्टिंग एक उद्योग के रूप में फल फूल रही है. इस दौरान उनके साथ चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह और सिमरिया विधायक किशुन दास समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

चतरा: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश दो दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक में शरीक होने चतरा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार असफलताओं का भंडार लेकर बैठी है, जिसके कारण पूरे देश के सभी राज्यों में सबसे असफल हमारा झारखंड राज्य है. उन्होंने कहा कि राज्य के संदर्भ में कांग्रेस स्क्रिप्ट लिखती है और सीएम उसे हु-बहु पढ़कर बोलते हैं.

देखें पूरी खबर


दीपक प्रकाश ने चतरा पहुंचते ही इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए हेमंत सरकार पर हमला बोला. मौके प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में पिछले 1 साल में 16 सौ से अधिक दुष्कर्म की घटनाएं घटी है, इस सरकार ने लोगों को अपने माया-जाल में फंसा कर दिग्भ्रमित करते हुए सत्ता पर काबिज होकर राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पांच लाख लोगों को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता देने के साथ-साथ किसानों के ऋण माफ और बिजली जैसी अन्य कई मूलभूत सुविधाओं से राज्य को लबरेज करने की बातें सरकार की पूरी तरह ढकोसला साबित हुई है, इससे जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता है.

इसे भी पढे़ं: बाबूलाल के बयान पर JMM विधायक का पलटवार, कहा- फ्यूज बल्ब गैंग को नकार चुकी है जनता

दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर लगाए आरोप

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सरकार के पास न कोई दृष्टि है और न कोई काम करने की इच्छा शक्ति, पूरे राज्य में वित्तीय अराजकता फैली हुई है और यह राज्य की जनता के लिए कोढ़ बन चुकी है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारी पार्टी विपक्ष के रूप में एक मजबूती कायम करते हुए राज्य के तीन करोड़ जनता की आवाज बन चुकी है, खासकर कोरोना कालखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई रचनात्मक भूमिकाएं अदा करते हुए इस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार परिवारवाद चरम पर है, राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार और ट्रांसफर पोस्टिंग एक उद्योग के रूप में फल फूल रही है. इस दौरान उनके साथ चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह और सिमरिया विधायक किशुन दास समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.