ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने रघुवर दास पर जमकर साधा निशाना, कहा- विकास के बजाय हाथी उड़ाने में व्यस्त रहे सीएम

चतरा के सिमरिया विधानसभा सीट से जेवीएम प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता के नामांकन समारोह में शामिल होने बाबूलाल मरांडी चतरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में दो दर्जन लोग भूख से मर गए तो वहीं दर्जनों किसानों ने आत्महत्या की लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास हाथी उड़ाने में व्यस्त रहे.

जनसभा को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 11:38 PM IST

चतरा: झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टी के सुप्रीमो लगातार झारखंड के विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी सिमरिया से जेवीएम प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता के नामांकन के बाद आयोजित चुनावी जनसभा में शिरकत करने चतरा के सिमरिया पहुंचे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में दो दर्जन लोग भूख से मर गए तो वहीं दर्जनों किसानों ने आत्महत्या की लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास हाथी उड़ाने में व्यस्त रहे.

देखें पूरी खबर

सरकार ने कुएं के रूप में बांटी मौत
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार भूखमरी और किसानों की आत्महत्या मामलों में कार्रवाई करने के बजाय इसे झूठ फैलाने पर तुली है. वहीं इस दौरान उन्होंने रांची के पतरातू प्रखंड में किसान के आत्महत्या मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार मनरेगा योजना के तहत किसानों को कुएं के रूप में मौत बांट रही है क्योंकि किसानों को कुआं तो दे दिया जा रहा है, लेकिन निर्माण पूर्ण होने के बाद राशि का भुगतान नहीं की जा रही है. ऐसे में महाजन के कर्ज के तले दबे किसान आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड के मांडू सीट पर हो रहा है दिलचस्प मुकाबला, तीन भाइयों के बीच है टक्कर

गरीबों को परेशान कर रही सरकार
जनसभा को संबोधित करते हुए झाविमो सुप्रीमो ने कहा कि सरकार गरीबों को जानबूझकर परेशान कर मरने को मजबूर कर रही है क्योंकि उन्हें योजना आवंटित तो कर दी जाती है, लेकिन योजनाओं में हावी बिचौलिया और भ्रष्टाचार गरीबों को आर्थिक रूप से तोड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग गरीबों का कल्याण करने के बजाय कमाई करने में व्यस्त हैं.

कल-कारखाने करवाए बंद
बाबूलाल मरांडी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रघुवर सरकार के 5 वर्षों से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चल रही है. बावजूद यहां विकास के बजाय भूखमरी, गरीबी और बेरोजगारी का आलम है. रोजगार सृजन और कल-कारखाने खोलने के नाम पर मुख्यमंत्री देश-विदेश का दौरा कर रहे हैं, लाखों-करोड़ों रुपये निवेशकों को झारखंड आमंत्रित करने के नाम पर खर्च कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर झारखंड में संचालित बड़े-बड़े उद्योग बंद हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: JMM ने लगाया BJP पर आरोप, कहा- विधानसभा चुनाव में काले धन का उपयोग कर रही है भाजपा

मॉब लिंचिंग पर कानून नहीं लाना चाहती है सरकार
देश के विभिन्न राज्यों में आए दिन घटित हो रहे मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर भी झाविमो सुप्रीमो ने सरकार को घेरा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार किसी भी सूरत में मॉब लिंचिंग के विरुद्ध कानून नहीं लाना चाहती है क्योंकि आज देश और प्रदेश में जितनी भी मॉब लिंचिंग से संबंधित घटनाएं हुई है उन मामलों में सरकार के लोग ही पकड़े गए हैं. यही कारण है कि सरकार इस मामले में कानून लाकर इसका कड़ाई से पालन नहीं कराना चाहती.

चतरा: झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टी के सुप्रीमो लगातार झारखंड के विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी सिमरिया से जेवीएम प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता के नामांकन के बाद आयोजित चुनावी जनसभा में शिरकत करने चतरा के सिमरिया पहुंचे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में दो दर्जन लोग भूख से मर गए तो वहीं दर्जनों किसानों ने आत्महत्या की लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास हाथी उड़ाने में व्यस्त रहे.

देखें पूरी खबर

सरकार ने कुएं के रूप में बांटी मौत
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार भूखमरी और किसानों की आत्महत्या मामलों में कार्रवाई करने के बजाय इसे झूठ फैलाने पर तुली है. वहीं इस दौरान उन्होंने रांची के पतरातू प्रखंड में किसान के आत्महत्या मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार मनरेगा योजना के तहत किसानों को कुएं के रूप में मौत बांट रही है क्योंकि किसानों को कुआं तो दे दिया जा रहा है, लेकिन निर्माण पूर्ण होने के बाद राशि का भुगतान नहीं की जा रही है. ऐसे में महाजन के कर्ज के तले दबे किसान आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड के मांडू सीट पर हो रहा है दिलचस्प मुकाबला, तीन भाइयों के बीच है टक्कर

गरीबों को परेशान कर रही सरकार
जनसभा को संबोधित करते हुए झाविमो सुप्रीमो ने कहा कि सरकार गरीबों को जानबूझकर परेशान कर मरने को मजबूर कर रही है क्योंकि उन्हें योजना आवंटित तो कर दी जाती है, लेकिन योजनाओं में हावी बिचौलिया और भ्रष्टाचार गरीबों को आर्थिक रूप से तोड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग गरीबों का कल्याण करने के बजाय कमाई करने में व्यस्त हैं.

कल-कारखाने करवाए बंद
बाबूलाल मरांडी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रघुवर सरकार के 5 वर्षों से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चल रही है. बावजूद यहां विकास के बजाय भूखमरी, गरीबी और बेरोजगारी का आलम है. रोजगार सृजन और कल-कारखाने खोलने के नाम पर मुख्यमंत्री देश-विदेश का दौरा कर रहे हैं, लाखों-करोड़ों रुपये निवेशकों को झारखंड आमंत्रित करने के नाम पर खर्च कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर झारखंड में संचालित बड़े-बड़े उद्योग बंद हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: JMM ने लगाया BJP पर आरोप, कहा- विधानसभा चुनाव में काले धन का उपयोग कर रही है भाजपा

मॉब लिंचिंग पर कानून नहीं लाना चाहती है सरकार
देश के विभिन्न राज्यों में आए दिन घटित हो रहे मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर भी झाविमो सुप्रीमो ने सरकार को घेरा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार किसी भी सूरत में मॉब लिंचिंग के विरुद्ध कानून नहीं लाना चाहती है क्योंकि आज देश और प्रदेश में जितनी भी मॉब लिंचिंग से संबंधित घटनाएं हुई है उन मामलों में सरकार के लोग ही पकड़े गए हैं. यही कारण है कि सरकार इस मामले में कानून लाकर इसका कड़ाई से पालन नहीं कराना चाहती.

Intro:बाबूलाल ने रघुवर दास पर बोला हमला, कहा विकास के बजाय हांथी उड़ाने में व्यस्त हैं सीएम

चतरा : चुनावी जनसभा में शिरकत करने चतरा पहुंचे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सिमरिया हॉस्पिटल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ भूख से गरीबों की मौत हो रही है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री रघुवर दास हांथी उड़ाने में व्यस्त हैं। बाबूलाल ने सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि सरकार में बैठे लोग काम करने के बजाय कमाने में व्यस्त हैं। इसी का परिणाम है कि राज्य गठन के बाद पहली बार इतने तादाद में लोग भूख से मरे हैं और किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अगर राज्य की यह बदहाली हुई है तो इसके सीधे जिम्मेवार मुख्यमंत्री रघुवर दास हैं। उन्होंने अपने तानाशाह रवैये से प्रदेश को बर्बाद करके छोड़ दिया है। बाबूलाल ने कहा है कि विगत 5 वर्षों से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चल रही है। बावजूद यहां विकास के बजाय भूखमरी, गरीबी और बेरोजगारी का आलम है। रोजगार सृजन और कल कारखाने खोलने के नाम पर मुख्यमंत्री देश विदेश का दौरा कर रहे हैं, लाखों करोड़ों रुपये निवेशकों को झारखंड आमंत्रित करने के नाम पर खर्च कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर झारखंड में संचालित बड़े-बड़े उद्योग बंद हो रहे हैं।

बाईट : बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रिमों।




Body:दो दर्जन की भूख से मौत व दर्जनों किसानों ने किया आत्महत्या

बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में दो दर्जन लोग भूख से मरे हैं वहीं दर्जनों किसानों ने भी आत्महत्या की है। बावजूद सरकार मामलों में कार्रवाई के बजाय इसे झूठ फैलाने पर तुली है। उन्होंने रांची के पतरातू प्रखंड में किसान के आत्महत्या मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार मनरेगा योजना के तहत किसानों को कुएं के रूप में मौत बांट रही है। क्योंकि किसानों को कुआं तो दे दिया जा रहा है, लेकिन निर्माण पूर्ण होने के बाद राशि का भुगतान नहीं हो रहा। ऐसे में महाजन के कर्ज के तले दबे किसान आत्महत्या करने को विवश हैं।

गरीबों को परेशान कर रही सरकार

झाविमो सुप्रीमो ने कहा कि सरकार गरीबों को जानबूझकर परेशान कर मरने को मजबूर कर रही है। क्योंकि उन्हें योजना आवंटित तो कर दी जाती है, लेकिन योजनाओं में हावी बिचौलिया वाद व भ्रष्टाचार गरीबों को आर्थिक रूप से तोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग गरीबों का कल्याण करने के बजाय कमाई करने में व्यस्त हैं।

मॉब लिंचिंग पर कानून नहीं लाना चाहती सरकार

देश के विभिन्न राज्यों में आए दिन घटित हो रहे मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर झाविमो सुप्रीमो ने सरकार को घेरा। कहा कि सरकार किसी भी सूरत में मॉब लिंचिंग के विरुद्ध कानून नहीं लाना चाहती। क्योंकि आज देश और प्रदेश में जितनी भी मॉब लिंचिंग से संबंधित घटनाएं हुई है उन मामलों में सरकार के लोग ही पकड़े गए हैं। यही कारण है कि सरकार इस मामले में कानून लाकर इसका कड़ाई से पालन नहीं कराना चाहती।




Conclusion:गौरतलब है कि झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पार्टी प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता के नामांकन के बाद आयोजित चुनावी जनसभा में शिरकत करने चतरा के सिमरिया पहुंचे थे। जनसभा के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के दर्जनों नेता और कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल की उपस्थिति में जेवीएम का दामन थामा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.